Close

‘हप्पू की उल्टन पलटन’ फेम राजेश उर्फ़ कामना पाठक ने बॉयफ्रेंड संदीप श्रीधर संग लिए सात फेरे, सामने आईं शादी की तस्वीरें (‘Happu Ki Ultan Paltan’ Fame Rajesh Aka Kamna Pathak Tie Knot With Boyfriend Sandeep Shridhar, See Photos)

एंड  टीवी पर प्रसारित होने वाले पॉप्युलर कॉमेडी शो 'हप्पू शर्मा की उलटन पलटन' की लीड एक्ट्रेस कामना पाठक अपने लॉन्ग टर्म बॉय फ्रेंड के साथ शादी के बंधन में बंध  गई हैं. एक्ट्रेस की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

फेमस कॉमेडी शो ‘हप्पू की उलटन पलटन’ में मिसेज राजेश हप्पू सिंह का अहम किरदार निभाने वाली कामना पाठक ने 8 दिसंबर को अपने मंगेतर संदीप श्रीधर के साथ सात फेरे ले लिए हैं. टीवी एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर शेयर करके फैंस को इस गुड न्यूज़ की जानकारी दी.

शादी की खुश खबर को फैंस  के साथ शेयर करते हुए कामना न केवल अपनी शादी की सारी डिटेल्स की जानकारी दी, बल्कि अपने चाहने वाले को अपने और अपने बॉयफ्रेंड की लवस्टोरी भी बताई।

हाल ही में  ईटाइम्स  को  दिए एक लेटेस्ट इंटरव्यू में टीवी एक्ट्रेस ने अपनी शादी की खुशखबरी दी. कामना पाठक ने बताया कि 8 दिसंबर 2022 को नागपुर में संदीप के साथ शादी रचाई.

ईटाइम्स को अपनी लव स्टोरी के बारे में बताते हुए कामना बोली- वे और संदीप श्रीधर 8 सालों तक रिलेशनशिप में थे. 8 साल के लंबे अंतराल के बाद आखिरकार उन्होंने नागपुर में बड़ी धूमधाम से शादी कर ली.

इंदौर में रिसेप्शन रखा है. कपल की शादी की रस्में लगभग 2 सप्ताह तक चलने वाली हैं.

Share this article