Close

जब बात हो ऐश्वर्या राय बच्चन की, तो उम्र बस एक नंबर है! देखें उनके अनदेखे पिक्चर्स (Happy Birthday Aishwarya Rai Bachchan)

Aishwarya Rai Bachchan unseen photos यूं तो लोग बढ़ती उम्र के साथ उम्रदराज़ लगने लगते हैं. लेकिन इस बात को ग़लत साबित करती हैं ऐश्वर्या राय बच्चन, जो हर साल बढ़ती उम्र के साथ और भी ख़ूबसूरत और जवां होती जा रही हैं. 44 साल की हो गई हैं ऐश्वर्या, लेकिन कौन मानेगा ये बात. आज भी ऐश्वर्या की ख़ूबसूरती और अभिनय के आगे आज की ऐक्ट्रेसेस फीकी पड़ जाती है. 1 नवंबर 1973 को जन्मी ऐश्वर्या बॉलीवुड की टॉप की एेक्ट्रेसेस में शामिल हैं. 1994 में मिस वर्ल्ड का खिताब अपने नाम करने वाली ऐश देश में ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी प्रसिद्ध हैं. उन्हें फ्रांस के सम्मान नाइट ऑफ द आर्डर ऑफ आर्ट्स एंड लैटर्स से भी सम्मानित किया गया है. Aishwarya Rai Bachchan unseen photos ऐश्वर्या को जब मॉडलिंग का पहला ऑफर मिला, उस वक़्त वो नौवीं क्लास में पढ़ती थीं. Aishwarya Rai Bachchan unseen photos परिवार के साथ ऐश्वर्या. Aishwarya Rai Bachchan unseen photos ऐश्वर्या की पहली हिंदी फिल्म थी और प्यार हो गया. ऐशवर्या राय बच्चन और कान्स का नाता बहुत पुराना है. 16 बार वो कान्स का हिस्सा बन चुकी हैं. 000_OM0GI (1) ऐश्वर्या भारतीय और वेस्टर्न हर लिबास में बेहद ख़ूबसूरत लगती हैं. ऐश्वर्या का अपना एक अंदाज़ है. उनकी कम बैक फिल्म जज़्बा और ऐ दिल है मुश्किल में उन्हें एक बार फिर दर्शकों ने पसंद किया. ऐश्वर्या अपनी बेटी आराध्या को अपना पूरा वक़्त देती हैं. जहां भी वो जाती हैं, आराध्या को अपने साथ ले जाती हैं. यह भी पढ़े: तैमूर अली खान की पहली बर्थडे पार्टी होगी कुछ ऐसी, करिश्मा ने बताए बर्थडे प्लान्स!  कान्स के रेड कारपेट पर ऐश्वर्या का गज़ब का कॉन्फिडेंस देखने को मिलता है.    एे दिल है मुश्किल के प्रमोशन के दौरान कराए गए इस फोटोशूट में ऐश्वर्या स्टनिंग लग रही थीं. [amazon_link asins='B071RPWCMJ,B00RXEAAQA,B005XMADPM,B072XC88WG' template='ProductCarousel' store='pbc02-21' marketplace='IN' link_id='0176d977-be1b-11e7-93be-99f922c15031']

Share this article