बिपाशा का बर्थडे बैश! शादी के बाद बिप्स का पहला बर्थडे (Happy Birthday Bipasha Basu)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
बिपाशा बसु हो गई हैं 38 साल की. वैसे बिप्स की फिटनेस को देखकर ऐसा लगता नहीं है की वो 38 की होंगी. बिपाशा के लिए ये बर्थडे बेहद ही ख़ास है, क्योंकि शादी के बाद ये बिप्स का पहला बर्थ डे होगा. बर्थडे का सेलिब्रेशन रात से ही शुरू हो गया है. बिपाशा के हसबैंड करण सिंह ग्रोवर ने अपनी वाइफ के लिए स्पेशल केक मंगाया था, जिस पर हैप्पी बर्थडे मंकी लिखा था. बिपाशा ने अपने इस खास बर्थडे की कुछ पिक्चर्स और एक वीडियो भी अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. आप भी देखें.
https://www.instagram.com/p/BO7TfMfB4xc/
https://www.instagram.com/p/BO7XE2DhcrH/
https://www.instagram.com/p/BO7Ds0XhIe7/
मेरी सहेली (Meri Saheli) की ओर से बिपाशा को ए वेरी हेप्पी बर्थ डे.