दिलीप वेंगसरकर अपने ज़माने के बेस्ट बल्लेबाज़ थे. 1983 से लेकर 1987 तक वो दुनिया के नंबर 1 के बैट्समैन थे. बेहतरीन खिलाड़ी होने के साथ ही वेंगसरकर एक उम्दा इंसान भी हैं. क्रिकेट में कभी भी उन्होंने किसी विशेष खिलाड़ी का पक्ष नहीं लिया. हमेशा वो क्रिकेट के बेहतरी के लिए बात करते हैं. जब वो क्रिकेट खेल रहे थे तब भी और आज भी वो हर पल क्रिकेट के लिए ही जीते हैं. मेरी सहेली (Meri Saheli) की ओर से दिलीप को जन्मदिन की शुभकामनाएं. जन्मदिन के मौ़के पर आइए, जानते हैं वेंगसरकर से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें.
- 6 अप्रैल 1956 को महाराष्ट्र में जन्में दिलीप 24 जनवरी 1976 को न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था.
- कपिल देव इन्हें छोटे नवाब कहकर बुलाते थे.
- अपने पहले टेस्ट मैच में दिलीप बहुत ज़्यादा स्कोर नहीं कर पाए, लेकिन उनकी क्षमता का अंदेशा टीम को हो चुका था.
- ओपनर के तौर पर दिलीप ने अपना पहला टेस्ट मैच खेला था.
- 5 फरवरी 1992 को ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ उन्होंने अपना अंतिम मैच खेला.
- 116 टेस्ट और 129 वनडे मैच खेले.
- उन्होंने टेस्ट मैच में कुल 6868 रन और वनडे में 3508 रन बनाए.
Link Copied
