सुपरस्टार जितेंद्र और शोभा कपूर के घर में जन्मीं एकता कपूर ने अपने करियर की शुरुआत 17 वर्ष की उम्र में की थी. करियर के शुरुआती दिनों में वे विज्ञापन और फिल्म निर्माता कैलाश सुरेंद्रनाथ के साथ शूटिंग में हिस्सा लिया करती थीं. एकता ने अपने करियर की शुरुआत दूरदर्शन से की थी. इसके बाद उन्होंने टीवी शो 'हम पांच', 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी', 'कहानी घर-घर की', 'कसौटी जिंदगी की', 'कुमकुम भाग्य', 'कुंडली भाग्य', 'ये हैं मोहब्बतें' जैसी कई टीवी सीरियल बनाए, जो काफी हिट भी रहे, एकता के ज़्यादातर सीरियल्स टीआरपी के मामले में अव्वल रहे हैं. उन्होंने पिछले कई सालों में टीवी जगत को एक नई पहचान दी है. छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे तक एकता कपूर का डंका बजता है. वहीं, उनके द्वारा लॉन्च किए गए कई ऐसे टीवी एक्टर और एक्टर्स हैं, जो आज काफी हिट हैं और बड़े पर्दे पर काम कर रहे हैं. विद्या बालन, प्राची देसाई, सुशांत सिंह राजपूत, सुरवीन चावला जैसे स्टार्स को लॉन्च करने का श्रेय एकता कपूर को जाता है. उनके जन्मदिन के अवसर पर हम आपको एकता कपूर की बचपन की ऐसी तस्वीरें दिखा कर रहे हैं, जिसमें उन्हें पहचानना भी मुश्किल हो जाएगा. तस्वीरों में देखिए बचपन में कैसी दिखती थीं एकता कपूर.
ये भी पढ़ेंः ‘बहू हमारी रजनी कांत’ की एक्ट्रेस हैं प्रेग्नेंट, देखें गोद भराई के पिक्स (‘Bahu Hamari Rajni Kant’ Actress, Neha Kaul’s Baby Shower, She Is 7 Months Pregnant, Pics Inside)
Link Copied
