फिल्म डायरेक्टर रेमो डिसूज़ा ने भी जैकलिन को बर्थडे विश किया. रेस 3 में जैकलिन के साथ काम कर चुके अनिल कपूर ने उन्हें जन्मदिन की बधाई देते हुए लिखा कि तुम्हारी मुस्कुराहट और पॉज़िटिव एनर्जी इंफेक्सियस है हमेशा एेसे ही मुस्कुराती रहो.
आपको बता दें कि जैकलिन को फिल्म इंडस्ट्री में 9 साल पूरे हो गए. उन्होंने वर्ष 2009 में बॉलीवुड में एंट्री की थी. उन्हें फिल्म मर्डर 2 से सफलता मिली. उसके बाद उन्होंने बहुत-सी सफल फिल्में, जैसे-किक, रेस 3, हाउसफुल 3 और जुड़वा 2 में काम किया. जैकलिन का अगला बड़ा प्रोजेक्ट ड्राइव है, जिसमें वे सुशांत सिंह राजपूत के साथ काम कर रही हैं.
ये भी पढ़ेंः HBD Jacqueline: यह राजकुमार था जैकलिन का पहला प्यार (Know About The Love Life Of Jacqueline Fernandez)
”
Link Copied
