बताया जाता है कि रानी मुखर्जी और गोविंदा ने साल 2002 में फिल्म 'हद कर दी आपने' में एक साथ काम किया था. इस फिल्म के साथ ही इन दोनों के अफेयर की खबरें भी मीडिया में सुर्खियां बटोरने लगी. रानी पहली बार गोविंदा से सेट पर मिली थी और मिलते ही वो उनसे काफी प्रभावित हो गईं. दोनों के बीच की नज़दीकियां बढ़ने लगी और गोविंदा अपनी पत्नी सुनीता अहुजा से चोरी-छुपे रानी की सभी ज़रूरते पूरी करने लगे. कहा जाता है कि गोविंदा ने रानी को महंगी कार, डायमंड के गहने जैसी कई कीमती चीजें तोहफे में दी थी.
एक दिन जब गोविंदा रानी के वर्सोवा वाले फ्लैट में उनके साथ थे, तभी वहां एक फोटोग्राफर आ धमका और जब उसने डोर बेल बजाई, तब उसने गोविंदा को अर्धनग्न हालत में निकलते देखा. इसके बाद यह ख़बर आग की तरह चारों तरफ फैल गई. जब दोनों के अफेयर की भनक गोविंदा की पत्नी सुनीता अहूजा को लगी, तो वो गोविंदा से लड़ पड़ीं. उन्होंने गोविंदा को रानी का साथ छोड़ने के लिए कहा लेकिन गोविंदा उनकी एक भी बात मानने को तैयार नहीं थे.
हालांकि दोनों की प्रेम कहानी में सबसे बड़ी दिक्कत थी, गोविंदा का शादीशुदा और दो बच्चों का पिता होना. इसके साथ ही गोविंदा के सामने जो सबसे बड़ी दिक्कत थी अपनी सारी प्रॉपर्टी का पत्नी सुनीता के नाम होना, ऐसे में अगर वो उन्हें तलाक भी देते तो उन्हें प्रॉपर्टी से हाथ धोना पड़ता, वहीं रानी के लिए बड़ी मुश्किल ये थी कि गोविंदा दो बच्चों के पिता थे. ये सब देखकर रानी खुद इस रिश्ते में पीछे हटने लगीं और उन्होंने ये रिश्ता खत्म करने का फैसला किया. रानी से अलग होने के बाद गोविंदा वापस अपनी पत्नी सुनीता और बच्चों के पास लौट गए. उधर रानी की जिंदगी में आदित्य चोपड़ा की एंट्री हो गई.
यह भी पढ़ें: वायरल हो रही है तैमूर की ये लेटेस्ट पिक्स, पापा सैफ की गोद में दिखे शर्टलेस !
Link Copied
