सनी देओल (Sunny Deol) की फिल्म ‘बॉर्डर 2’ (Border 2) को लेकर दर्शकों के बीच जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. खासकर उन्हें ज्यादा जो इससे पहले 'बॉर्डर' देख चुके हैं. फिल्म के रिलीज से पहले मेकर्स लगातार नए अपडेट्स के जरिए फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ा रहे हैं. 'आवाज कहां तक जानी चाहिए...लाहौर तक'...फिल्म का ये डायलॉग इस वक्त सबकी जुबान पर खूब छाया है. कल ये डायलॉग सुनते ही लोगों के दिलों में देशभक्ति का जज़्बा और जोश आ जा रहा है. फ़िल्म में ये डायलॉग कैसे शामिल हुआ, इसके पीछे भी एक दिलचस्प कहानी है, जो हाल ही में वरुण धवन (Varun Dhawan) ने शेयर किया था.

जैसलमेर में भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर स्थित तनोट में सनी देओल स्टारर फिल्म बॉर्डर 2 का गाना 'घर कब आओगे' (Border 2 Song Ghar Kab Aaoge) बीएसएफ जवानों के बीच लॉन्च किया गया. इस दौरान कार्यक्रम में सन्नी देओल ने जब दहाड़कर कहा- 'इस बार आवाज कहां तक जानी चाहिए... लाहौर तक...' तो सबके रोंगटे खड़े हो गए.

हाल ही में वरुण धवन ने इस डायलॉग से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा शेयर किया. उन्होंने बताया कि शूटिंग के दौरान एक आर्मी अकादमी में जवानों का जोश देखकर उन्हें एक डायलॉग फिल्म में शामिल करने का आइडिया आया. वहां जब एक सीनियर ऑफिसर ने पूछा, 'आवाज कहां तक जानी चाहिए?' और जवाब मिला, 'लाहौर तक' तो जवानों का जोश देखकर वरुण को लगा कि यह पल फिल्म के लिए भी बेहद खास है. उन्होंने सनी देओल से कहा कि ये डायलॉग वो बोलें. वरुण ने बताया कि जब यह सीन शूट हुआ तो ये डायलॉग सुनकर उनके रोंगटे खड़े हो गए. ये सीन इतना जोश से भरा है कि इसे बाद में टीजर में भी शामिल किया गया.

बॉर्डर 2 मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है. फिल्म की अनाउंसमेंट के बाद से ही फैंस इसके रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जे.पी. दत्ता और निधि दत्ता द्वारा प्रोड्यूस और अनुराग सिंह (Anurag Singh) के निर्देशन में बनी देशभक्ति और साहस की भव्य गाथा, 'बॉर्डर 2' सिनेमाघरों में रिलीज़ के लिए पूरी तरह तैयार है और 23 जनवरी 2026 को रिलीज हो रही है. फ़िल्म में सनी देओल के अलावा दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh), वरुण धवन और अहान शेट्टी (Ahan Shetty) आदि कलाकार हैं.

