Link Copied
बर्थडे बॉय रणवीर सिंह नई कार में दीपिका के साथ रोमांटिक ड्राइव पर, देखें तस्वीरें (Happy Birthday Ranveer Singh)
स्टाइलिश और एनर्जेटिक रणवीर सिंह हो गए हैं 32 साल के. इस ख़ास मौक़े पर रणवीर ने ख़ुद को गिफ्ट की है एक महंगी कार. जी हां कार के शौक़ीन रणवीर ने Aston Martin ख़रीदी है, जिसकी क़ीमत लगभग 4 करोड़ तक बताई जा रही है. इस कार में रणवीर सिंह के साथ सबसे पहले बैठने वालों में से थीं दीपिका पादुकोण. रणवीर अपनी न्यू कार और दीपिका को साथ लेकर निकल गए रोमांटिक ड्राइव पर. इस बर्थ डे पर अपनी नई कार के साथ कितने ख़ुश वो इन तस्वीरों में नज़र भी आ रहा है.
यह भी पढ़ें: WOW! शाहरुख खान ने सलमान खान को गिफ्ट की कार!
फिलहाल रणवीर सिंह दीपिका के साथ संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती में व्यस्त हैं. इस फिल्म में रणवीर के साथ शाहिद कपूर भी होंगे.
मेरी सहेली (Meri Saheli) की ओर से रणवीर सिंह को ए वेरी हैप्पी बर्थडे.
बॉलीवुड और टीवी से जुड़ी और ख़बरों के लिए क्लिक करें.