Close

बॉलीवुड की पहली ‘नागिन’ रीना रॉय हुईं 60 की, जानें रीना के राज़ (Happy Birthday Reena Roy)

REEN (1) बॉलीवुड की बोल्ड और ब्यूटीफुल ऐक्ट्रेसेस में शुमार रीना रॉय (Reena Roy) आज हो गई हैं 60 साल की. 70 और 80 के दशक में रीना ने अपने अभिनय और बोल्ड अंदाज़ से उस वक़्त की टॉप की ऐक्ट्रेस में अपना नाम शामिल कर लिया था. रीना रॉय की लाइफ किसी फिल्मी स्टोरी से कम नहीं थी, फिर चाहे उनका करियर हो या उनकी लव लाइफ़. उनके बर्थ डे के मौक़े पर जानते हैं उनके बारे में 8 रोचक बातें.
  •  7 जनवरी 1957 को मुंबई में जन्मीं रीना का रियल नाम रूपा है.
  • 1973 में फिल्म ज़रूरत से अपने करियर की शुरुआत करने वाली रीना  इस फिल्म के बाद ज़रूरत गर्ल के नाम से फेमस हो गईं थी.
  • फिल्म कालीचरण से बॉलीवुड में उन्हें बतौर ऐक्ट्रेस पहचान मिली.
  • रीना को बॉलीवुड की पहली नागिन भी कहा जाता है. फिल्म नागिन में उनका किरदार काफ़ी सराहा गया था.
  • रीना ने ज़ख्मी, नागिन, जानी-दुश्मन, नसीब, बदले की आग, प्यासा सावन, आशा, हथकड़ी जैसी कई फिल्मों में काम किया.
  • रीना की लव लाइफ भी काफ़ी फिल्मी रही. शॉटगन शत्रुघ्न सिन्हा के साथ रीना के अफेयर की ख़बरें ख़ूब चर्चा में रहीं. उनकी लाइफ में तूफ़ान तब आया, जब शत्रुघ्न ने अचानक पूनम से शादी कर ली. रीना ने इस बात का दुख मनाने की बजाय पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहसिन खान से शादी कर ली और पाकिस्तान में सेटल हो गईं.
  • कुछ समय बाद रीना को बॉलीवुड की चमक दोबारा भारत खींच लाई. इस बार उनके पति मोहसिन भी उनके साथ आए और उन्होंने भी कई फिल्मों में काम किया.
  • उनकी प्यार की ही तरह ये शादी भी टूट गई. बेटी के ज्न्म के बाद रीना और मोहसिन तलाक लेकर अलग हो गए.
100 से ज़्यादा फिल्मों में काम कर चुकीं रीना फिलहाल फिल्मों से दूर अपने जीवन में व्यस्त हैं. मेरी सहेली (Meri Saheli) की ओर से उन्हें जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं.

- प्रियंका सिंह

   

Share this article