बॉलीवुड के चार्मिंग और क्यूट ऐक्टर माने जाने वाले ऋषि कपूर हो गए हैं 65 साल के. ऋषि कपूर आज भी उतने ही फेमस हैं, जितने पहले थे. कभी अग्निपथ और स्टूडेंट ऑफ द ईयर जैसी फिल्मों में अपने बेहतरीन अभिनय से, तो कभी सोशल मीडिया पर अपने तीखे ट्वीट्स से. बतौर चाइल्ड ऐक्टर फिल्म मेरा नाम जोकर के लिए अपना पहला नेशनल अवॉर्ड पाने वाले कपूर खानदार के चिराग ऋषि कपूर ने ऐक्टिंग के दम पर ख़ुद को साबित किया है. ऋषि कपूर ने रोमांटिक फिल्मों से लेकर मल्टीस्टारर फिल्में तक की हैं.
आइए, उनके जन्मदिन के मौक़े पर देखते हैं उनके 10 गाने.
फिल्म- सागर
फिल्म- बॉबी
यह भी पढ़ें: Ganesh Chaturthi Special: गणपति बप्पा के टॉप 10 गाने
फिल्म- खेल खेल में
फिल्म- रफू चक्कर
यह भी पढ़ें: हैप्पी बर्थडे गुलज़ार साहब! देखें उनके 10 बेहतरीन गाने
फिल्म- ये वादा रहा
फिल्म- दिवाना
यह भी पढ़ें: मोहे रंग दे बसंती… देखें देशभक्ति का जज़्बा जगाने वाले 10 गाने
फिल्म- अमर अकबर एंथोनी
फिल्म- कर्ज़
यह भी पढ़ें: जय कन्हैया लाल की… जन्माष्टमी के टॉप 10 गाने
फिल्म- प्रेम रोग
फिल्म- ज़माने को दिखाना है
यह भी पढ़ें: देशभक्ति के 10 दमदार डायलॉग्स