
जब बात हो आलिशान सेट, असली ड्रामा और एतिहासिक फिल्मों की तो ज़हन में सबसे पहला नाम आता है संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) का, क्योंकि इस तरह की फिल्में बनाने का श्रेय उन्हीं को जाता है. किसी ख़ूबसूरत पेंटिंग की तरह वो अपनी फिल्मों को सजाते हैं. आज संजय हो गए हैं 54 साल के. 24 फरवरी 1963 को मुंबई में जन्मे संजय अपनी मां लीला भंसाली को सम्मान देते हुए अपने नाम के साथ पिता नवीन भंसाली का नाम न लगाते हुए मम्मी का नाम लगाते हैं. यूं तो संजय कॉमर्स से अपनी ग्रैजुवेशन पूरी की है, लेकिन फिल्मों के लिए उनकी दीवानगी उन्हें बॉलीवुड में खींच लाई. विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म
परिंदा से उन्होंने बतौर असिस्टेंट अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की. निर्देशक को तौर पर उनकी पहली फिल्म रही
ख़ामोशी- द म्यूजिकल. इसके बाद संजय ने पीछे मुड़कर नहीं देखा.
हम दिल दे चुके सनम से लेकर
पद्मावती तक ये कामयाब सफ़र जारी है. आइए, उनकी फिल्मों के गानों के ज़रिए एक नज़र उनके सफ़र पर डालते हैं.
फिल्म- ख़ामोशी- द म्यूज़िकल
https://www.youtube.com/watch?v=SM5SDobPdi0
फिल्म- हम दिल दे चुके सनम
https://www.youtube.com/watch?v=KwiDJclWo44
फिल्म- देवदास
https://www.youtube.com/watch?v=hwMM21jGdHs
फिल्म- सांवरिया
https://www.youtube.com/watch?v=3XtUEgQLI5Y
फिल्म- गुज़ारिश
https://www.youtube.com/watch?v=e-ADeyXu18A
फिल्म- गोलियों का रासलीला राम-लीला
https://www.youtube.com/watch?v=szVW_w-W8cQ
फिल्म- बाजीराव मस्तानी
https://www.youtube.com/watch?v=l_MyUGq7pgs
मेरी सहेली (Meri Saheli) की ओर से संजय लीला भंसाली को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं.