नेहा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर हबी शक्ति के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की है और कैप्शन में लिखा है 'हैप्पी बर्थडे हसबैंड'. इसके अलावा ख़बरों की मानें तो नेहा ने शक्ति के बर्थडे पर पार्टी देकर इस दिन को और भी ख़ास बना दिया. पत्नी की तरफ से बर्थडे सरप्राइज़ पाकर शक्ति बेहद ख़ुश हुए.
https://www.instagram.com/p/Bi01LyKHLme/?hl=en&taken-by=nehaasaxena
बता दें कि दोनों ने 6 अप्रैल 2018 को शादी की थी. दोनों की शादी एक प्राइवेट सेरेमनी थी, जिसमें सिर्फ़ दोनों के परिवार वाले ही शामिल हुए थे और एक ही दिन में हल्दी व शादी की सारी रस्में अदा की गई थीं. शादी के बाद हनीमून के लिए यह कपल नॉर्वे गया था और एक साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करने के बाद अब दोनों अपने-अपने काम में बिज़ी हो गए हैं.
यह भी पढ़ें: सेलिब्रिटी फिटनेस: अपनी ख़ूबसूरती और फिटनेस को कैसे मेंटेन रखती हैं टीवी की नागिन मौनी रॉय
Link Copied
