HBD: तापसी पन्नू, देखिए इस टैलेंटेड व ख़ूबसूरत अभिनेत्री के हॉट एंड सेक्सी पिक्स (Happy Birthday Tapsee Pannu)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
आज के समय में फिल्म इंडस्ट्री की मोस्ट टैलेंटेड अभिनेत्रियों में से एक तापसी पन्नू (Tapsee Pannu) आज अपना 32 वां जन्मदिन (Birthday) मना रही हैं. तापसी ने 2012 में आई कॉमेडी फिल्म चश्मे बद्दूर से बॉलीवुड में कदम रखा था. इसके बाद तापसी पन्नू ने फिल्म बेबी, पिंक, गाजी अटैक, जुड़वा 2, नाम शबाना, मुल्क और बदला जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में अपनी अदाकारी का जादू चलाया है. आपको बता दें कि आने वाले समय में तापसी पन्नू की मंगल मिशन और सांड की आंख फिल्म भी जल्द ही रिलीज़ होने वाली हैं. आज उनके जन्मदिन के अवसर पर हम आपको उनके कुछ हॉट व सेक्सी पिक्स दिखा रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः HBD कियारा आडवाणीः सलमान खान की बचपन की दोस्त हैं कियारा की मां, जानिए कियारा से जुड़ी दिलचस्प बातें और देखें अनसीन पिक्स (Unknown Facts About Kiara Advani)