बॉलीवुड एक्टर हरमन बवेजा (Harman Baweja) पापा बन गए हैं. फिल्म 'लव स्टोरी 2050' और 'व्हॉट्स योर राशि' जैसी फिल्मों में नजर आ चुके एक्टर हरमन बवेजा (Harman Baweja) के घर खुशियों ने दस्तक दी है. एक्टर के पत्नी साशा रामचंदानी (Sasha ramchandani) ने बेटे (Harman Baweja welcomes baby boy) को जन्म दिया है. पापा बनकर हरमन बेहद खुश और एक्साइटेड हैं.
इसी साल जुलाई के महीने में हरमन बवेजा (Harman Baweja) ने पत्नी साशा की प्रेग्नेंसी अनाउंस की थी. उस समय साशा 4 महीने की प्रेग्नेंट थीं और अब उनके घर नन्हीं किलकारियां गूंज गई हैं. फिलहाल बावेजा फैमिली में जश्न का माहौल है.
हालांकि कपल की तरफ से अभी तक कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है. हरमन बवेजा और साशा के पैरेंट्स बनने की जानकारी एक इंस्टाग्राम पेज पर दी गई है, जिसमें बताया गया है कि एक्टर की पत्नी ने एक प्यारे से बेटे को जन्म दिया है. इस पोस्ट में ये भी जानकारी दी गई है कि साशा की डिलीवरी मुंबई के बीचकैंडी हॉस्पिटल में हुई है और उनकी डिलीवरी उसी डॉक्टर ने करवाई है, जिसने सोनम कपूर और भारती सिंह की भी डिलीवरी कराई थी.
हरमन बवेजा ने दिसंबर 2020 में साशा रामचंदानी से चंडीगढ़ में सगाई की थी और 21 मार्च 2021 को कपल ने सिख रीति रिवाज से शादी रचाई थी. अब एक साल के अंदर ही कपल ने अपने फैंस को गुड न्यूज़ दे दी है.
हरमन बावेजा के करियर की बात करें तो उन्होंने प्रियंका चोपड़ा के साथ 'लव स्टोरी 2050' से एक्टिंग की शुरुआत की थी. इसके बाद वे प्रियंका के साथ ही 'विक्ट्री', 'ढिश्कियाऊँ' और 'व्हाट्स योर राशि' जैसी फिल्मों में नजर आए, लेकिन उनकी कोई भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं कर पाई थी.