Link Copied
सोनम ने क्या कहा पी. टी. उषा के बारे में… (#HBD PT Usha: Sonam kapoor On PT Usha)
नीरजा जैसी बायोपिक कर चुकी सोनम कपूर (Sonam kapoor) चाहती हैं कि एथलीट पीटी उषा पर भी फिल्म बने. सोनम ने एक इवेंट के दौरान कहा, ''मैंने वैसे भी एक बायोपिक नीरजा की है, आगे भी जब कुछ अच्छा मिलेगा तो मैं जरूर करना चाहूंगी. लेकिन मैं चाहूंगी कि पहले पीटी उषा पर फिल्म बननी चाहिए, वो ज़्यादा रोचक होगी.'' वैसे नीरजा से पहले सोनम मिल्खा सिंह पर बनी बायोपिक भाग मिल्खा भाग में अहम् भूमिका निभा चुकी हैं.
https://youtu.be/iFsx5sPplN4