Close

HBD Vicky Kaushal: विकी कौशल को लगता है इस चीज़ से सबसे ज़्यादा डर, उनके डर के किस्से सुनकर आप भी रह जाएंगे दंग (HBD Vicky Kaushal: Vicky Kaushal is most scared of this thing, you will be stunned after hearing the stories of his fear)

बॉलीवुड के मोस्ट लवेबल एक्टर विकी कौशल (Vicky Kaushal) आज यानी 16 मई को अपना 35वां बर्थडे (Vicky Kaushal Birthday) सेलिब्रेट कर रहे हैँ. विकी ऐसे एक्टर्स में से एक हैं जिन्होंने अपने टैलेंट के बल पर बहुत कम समय में बेशुमार सक्सेस हासिल की है. उनकी ह्यूज फैन फॉलोइंग भी है, जो उनकी एक्टिंग के साथ ही उनकी सिम्पलिसिटी की भी फैन है. फैंस अपने इस फेवरेट एक्टर की पर्सनल लाइफ के बारे में जानने के लिए हमेशा बेताब रहते हैं. आज एक्टर के बर्थडे के मौके पर हम उनके एक ऐसे डर (unknown facts about Vicky Kaushal) के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके बारे में शायद ही लोग जानते हों.

बहुत कम लोग ही जानते हैं कि विकी को हाइड्रोफोबिया (Hydorfobia) है. उन्हें पानी से बहुत डर लगता है. उनका ये डर बेयर ग्रिल्स के शो 'मैन वर्सेज वाइल्ड' और 'भूत पार्ट 1' (Bhoot part 1) की शूटिंग के दौरान सामने आया था और तब लोग इस बारे में जानकर हैरान रह गये थे कि स्क्रीन पर अपने एक्शन सीन से लोगों के पसीने छुड़ा देनेवाला एक्टर पानी से डरता है.

दरअसल 'भूत पार्ट-1' में विकी कौशल के कई ऐसे सीन थे, जिनमें उन्हें पानी के नीचे रहना थे. इन सीन्स को शूट करने में विकी ही नहीं पूरी टीम को ही दिक्क़त आई. विकी को पानी में इतना डर लगता है कि वह मुश्किल के 3 सेकेंड भी पानी के नीचे रह नहीं पा रहे थे, इस वजह से उनका अंडरवॉटर शॉट शूट हो ही नहीं पा रहा था. आखिर मेकर्स ने एक ट्रिक निकाली. उन्हें पहले धीरे धीरे पानी के नीचे रहने की आदत डाली गई, जब वो अंडरवॉटर थोड़ा सहज महसूस करने लगे तब यह सीन शूट किया गया.

'मैन वर्सेज वाइल्ड' की शूटिंग के समय भी विकी को काफी दिक्क़त आई. समंदर में डाइव करनेवाले उनके सीन बहुत मुश्किल से शूट हो पाए. तब विकी ने खुद यह बात स्वीकारी थी कि उन्हें पानी से सबसे ज्यादा डर लगता है.

वर्क फ्रंट की बात करें तो विकी कौशल इन दिनों अपनी अपकमिंग फि 'जरा हटके जरा बचके' (Zara Hatke Zara Bachke)को लेकर सुर्खियों में हैं और फिलहाल अपनी को स्टार सारा अली खान के साथ फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं. इसके अलावा विक्की कौशल जल्द ही 'डंकी' और 'सैम बहादुर' में भी नजर आएंगे.

Share this article