Close

शादी की ख़ुशी में मुंबई एयरपोर्ट पर सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने पैपराजियों को बांटे शादी के लड्डू, लेकिन शादी के लड्डू में क्या था खास! (Here’s An Inside Look At The Sweet Boxes Gifted To The Paparazzi By Sidharth Malhotra And Kiara Advani)

जैसलमेर में शादी और दिल्ली में रिसेप्शन देने के बाद फाइनली न्यूली वेड्स कपल मुंबई लौट आया है. कपल ने अपनी शादी की ख़ुशी को पैपराजियों के साथ शेयर करते हुए उन्हें मुंबई एयरपोर्ट पर स्वीट्स के बॉक्स डिस्ट्रब्यूट किए. लेकिन मिठाई के इस बॉक्स में क्या ख़ास था, ये जानते हैं आप?

न्यूली मैरिड कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी बीते शनिवार को मुंबई लौट आया है.पेपरजियों ने मुंबई एयरपोर्ट पर न्यूली मैरिड कपल को स्पॉट किया. मुंबई के कलिना एयरपोर्ट पर सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने अपनी शादी की ख़ुशी में मीडिया को मिठाई के कस्टमाइज्ड बॉक्स बांटे. मिठाई के कस्टमाइज्ड बॉक्स एक दम शुद्ध सामग्री से तैयार किये गए थे.

बता दें कि सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​​​और कियारा आडवाणी ने राजस्थान के जैसलमेर में सूर्यगढ़ पैलेस में 7 फरवरी को शादी की. उसके बाद कपल ने 9 फरवरी को फॅमिली और क्लोज फ्रेंड्स  के लिए दिल्ली के 'द लीला' में एक रिसेप्शन का आयोजन किया.

न्यूली वेड्स कपल के स्वीट डिट्रिब्यूशन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देख सकते हैं कि जैसे ही सीड और कियारा मुंबई एयरपोर्ट से बाहर निकले, तो पहले कपल ने पेपराजी को जमकर पोज़ दिए और फिर कपल ने उन्हें मिठाई बांटी. शादी के लड्डू के बॉक्स के साथ पिंक कलर का एक छोटा नोट भी था, जो कि न्यूली वेड्स कपल की तरफ से था.

न्यूली वेड्स कपल के स्वीट डिट्रिब्यूशन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देख सकते हैं कि जैसे ही सीड और कियारा मुंबई एयरपोर्ट से बाहर निकले, तो पहले कपल ने पेपराजी को जमकर पोज़ दिए और फिर कपल ने उन्हें मिठाई बांटी. शादी के लड्डू के बॉक्स के साथ पिंक कलर का एक छोटा नोट भी था, जो कि न्यूली वेड्स कपल की तरफ से था.

मिठाई के इस बॉक्स में  बॉक्स में 16 अलग-अलग मिठाइयां थीं, जो शुद्ध घी से बनी हुई थीं. पिंक कलर के मिठाई के इन डिब्बों को गोल्डन रिबन से बांधा गया था. मिठाई के साथ-साथ इन बॉक्सेस की डेकोरेशन भी बहुत खूबसूरत थी.

Share this article