केंद्रीय मंत्री और एक्ट्रेस स्मृति ईरानी सोशल मीडिया पर काफ़ी एक्टिव रहती हैं और काफ़ी मज़ेदार पोस्ट भी शेयर करती हैं. ऐसा ही कुछ स्मृति ने हाल ही में किया. उन्होंने जैकी श्रॉफ और जेडी मजेठिया के साथ पिक्चर शेयर की है, उनकी हाल ही में उनसे मुलाकात हुई थी. स्मृति ने इस पोस्ट के साथ जो कैप्शन लिखा है वो काफ़ी मज़ेदार है.
पहली तस्वीर में वो जैकी श्रॉफ के साथ बातचीत में व्यस्त दिखीं और दूसरी में वो जेडी के साथ हंसती हुई नज़र आ रही हैं.
स्मृति ने कैप्शन में लिखा है- डाइट की सलाह के दो प्रकार- मेहनत बहुत, बट नो चमत्कार.
1) बिडु वजन कम कर… फिट रह फैट मत हो रे, अंडा खा, बैंगन खा, ब्रेड मत खा रे..
2) बहन वजन कम कर... डाइट कर किसी को पता नहीं चलेगा.
स्मृति की इस पोस्ट पर मज़ेदार कमेंट्स भी आ रहे हैं और फैन्स स्मृति के सेंस ऑफ़ ह्यूमर की काफ़ी तारीफ़ कर रहे हैं. फैन्स ने लिखा- आपका सेंस ऑफ़ ह्यूमर ग़ज़ब का है… एक यूज़र ने लिखाने वज़न कम किया है और आप पहले से ज़्यादा फिट नज़र आ रही हैं.
एक यूज़र ने लिखा आपकी पर्सनालिटी बहुत अच्छी है बहन डाइट मत करो.