कुछ दिन पहले जया बच्चन (Jaya Bachchan) ने पैपाराजी (Paparazzi) पर गंदे और घटिया कमेंट्स किए थे. एक्ट्रेस ने उनके कपड़ों पर भद्दे कमेंट किया था. अब हिंदुस्तानी भाऊ (Hindustani Bhau) ने भी जया बच्चन पर जमकर अपनी भड़ास निकाली है.

बिग बॉस कंटेस्टेंट हिंदुस्तानी भाऊ उर्फ विकास पाठक सोशल मीडिया की हेड लाइंस बनने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं. हिंदुस्तानी भाऊ ऐसा कुछ बोल देते हैं जिसकी वजह से वे मुश्किलों में भी आ जाते हैं. इस बार भाऊ का गुस्सा राज्यसभा सांसद और एक्ट्रेस जया बच्चन पर फूटा है.

एक इवेंट में शामिल हुए हिंदुस्तानी भाऊ ने जया बच्चन पर apni भड़ास निकालते हुए कहा- वो कपड़ों पर कमेंट किया ना? क्या नाम है अमिताभ बच्चन की वाइफ का? जया बच्चन, वो खुद 150 रुपये की साड़ी पहनती हैं कुराड़ बाजार से। और वो इन लोगों को बोलती है गरीब.

कैसे गंदे कपड़े पहनकर आते हैं. अरे काहे को जाते हो ऐसे लोगों के पीछे, जहां पर आपको इज्जत नहीं मिलती. इनको इनकी औकात मालूम पड़ेगी, जब आप इनको दिखाना बंद करोगे. समझा. आपकी वजह से ये लोग दिख रहे हैं. वरना इनको कुत्ता नहीं जानता कोई.

विकास पाठक ने ये भी कहा- जहां आपको इज्जत नहीं मिलेगी ना, वहां न जाएं. मैं आप सबको हाथ जोड़कर बोलता हूं, हम लोग जो बने हैं ना, आप लोगों की वजह से बने हैं. हम लोग ही अगर आपकी इज्जत नहीं करेंगे ना, तो फिर आप लोगों का सोचना बहुत जरूरी है. क्यों जाते हो, ऐसे लोगों के पीछे मत जाओ भाई. जहां आप लोगों को इज्जत नहीं मिलती. आप लोगों ने उनको बनाया है.

जानकारी के लिए ये बता दें कि बरखा दत्त के 'वी द वुमन' शो में जया बच्चन ने पैपाराजी को बुरी तरह से झिड़कते हुए कहा था - मीडिया के साथ मेरा रिश्ता बहुत अच्छा है लेकिन पैपाराजी के साथ मेरा रिश्ता बिल्कुल भी अच्छा नहीं है ये लोग कौन हैं? ये जो बाहर गंदे, टाइट पैंट पहने, हाथ में मोबाइल लिए बैठे हैं, उन्हें लगता है कि सिर्फ मोबाइल होने से वे आपकी तस्वीर खींच सकते हैं और जो चाहें कह सकते हैं. किस तरह के कमेंट करते हैं.

