मल्लिका शेरावत (Mallika Sherawat) याद है ना? जी हां, मर्डर गर्ल मल्लिका, जिन्होंने अपनी फ़िल्मों की बोल्ड (bold) इमेज से सारे रूल्स तोड़ दिए थे और पूरे देश का टेम्प्रेचर कर दिया था सुपर हॉट. मल्लिका फ़िलहाल लाइम लाइट से दूर फ़्रांस में रहती हैं लेकिन अरसे बाद वो वेब सीरीज़ नक़ाब (web series naqab) में दिखीं जिसमें ईशा गुप्ता संग मल्लिका ने दिए थे कुछ इंटिमेट सींस.
फ़िलहाल मल्लिका ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर यानी इंस्टा पेज पर एक हॉट बिकिनी पिक्चर पोस्ट की है. इस तस्वीर में एक्ट्रेस ने ब्लैक और रेड बिकिनी पहनी हुई है और वो आंखें बंद कर रिलैक्स होकर रेत पर धूप सेक रही हैं. मल्लिका ने कैप्शन में लिखा है- बर्थडे गर्ल फ़िट और फ़ैब्युलस. इस तस्वीर ने फैंस के दिलों की धड़कनें बढ़ा दी हैं और फैंस को ये खूब पसंद आ रही है. वो जमकर एक्ट्रेस की हॉट और फ़िट बॉडी की तारीफ़ कर रहे हैं.
एक यूज़र ने लिखा है- भारत की पहली ओरिजिनल फ़िटनेस इनफ़्लुएंसर… कई यूज़र्स उनसे डिमांड कर रहे हैं कि ऐसी और भी पिक्चर्स वो पोस्ट करें. एक ने लिखा है गॉडेस तो बाक़ी उनके हॉट फ़िगर की तारीफ़ कर रहे हैं. एक यूज़र ने कमेंट किया है कि रेट्रो मल्लिका इज़ बैक…
कुछ फैंस उनको फिर से बॉलीवुड में देखना चाहते हैं और वो कह रहे हैं कि आपको हम बॉलीवुड में मिस करते हैं. यूज़र्स कह रहे हैं कि बड़े दिनों बाद आपने ऐसी पिक्चर पोस्ट की, इसे देख मर्डर मूवी की याद आ गई. यक़ीन नहीं होता इस उम्र में भी आप हमें दीवाना बना रही हो.
मल्लिका ने बस दो दिन पहले ही यानी 24 अक्टूबर को ही अपना जन्मदिन सेलिब्रेट किया है और लगता है वो अब भी बर्थ डे मूड में ही हैं.