Link Copied
हाउसफुल 3 का फर्स्ट लुक
एक बार फिर हाउस होगा फुल कॉमेडी और स्टार्स के साथ. अक्षय कुमार ने ट्विटर पर अपनी अपकमिंग फिल्म हाउसफुल 3 के दो पोस्टर शेयर किए हैं. अक्षय कुमार, जैकलिन फर्नांडिस, अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख, नर्गिस फाकरी और लीसा हेडन की पूरी फौज है फिल्म में. वैसे ये पोस्ट काफ़ी इंट्रेस्टिंग है, सभी ब्लू रंग के आउटफिट में हैं. पोस्टर पर फिल्म की रिलीज़ डेट भी दी गई है. अब 3 जून को इस फिल्म को देखने के लिए थिएटर कितना हाउसफुल होगा, ये तो बाद में पता चलेगा, तब तक आप देखिए ये दोनों पोस्टर.