शादी-ब्याह में या किसी प्राइवेट इवेंट पर भी बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ की मौजूदगी आजकल फैशन बन गया है. ये स्टार्स जिस पार्टी या इवेंट में शामिल हो जाते हैं, उस इवेंट की तो रौनक ही बढ़ जाती है. यही वजह है कि कई लोग अपने यहां शादियों में खासतौर पर इन स्टार्स को लाखों- करोड़ों रुपये देकर बुलाते हैं, ताकि उनकी शादी या पार्टीज को लोग सालों तक याद रखें. लेकिन क्या आप जानते हैं कि शाहरुख खान, अक्षय कुमार, प्रियंका चोपड़ा और कैटरीना कैफ सरीखे ये जाने-माने सितारे अपनी एक परफॉर्मेंस के लिए कितने पैसे चार्ज करते हैं? तो आइए आज आपको बताते हैं कि यदि आपको इन फ़िल्म स्टार्स को अपने यहां पार्टी में बुलाने और इनसे परफॉर्म करवाने के लिए आपको कितने पैसे खर्च करने होंगे.
शाहरुख खान
किंग खान के फैंस इंडिया ही नहीं, पूरी दुनिया में हैं. अपनी पॉपुलरिटी देखते हुए शाहरुख किसी भी इवेंट में शामिल होने के लिए 2 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं और अगर उनसे परफॉर्म करने को भी कहा जाए तो ये फीस बढ़कर 7 से 8 करोड़ रुपये हो जाती है. खबरों की मानें तो, जब दुबई के एक होटल में 30 मिनट की परफॉर्मेंस के लिए किंग खान ने 8 करोड़ रुपये लिए थे.
अक्षय कुमार
खिलाड़ी अक्षय कुमार की तो पूरी दुनिया दीवानी है. वैसे तो अक्षय इस तरह के इवेंट कम ही अटेंड करते हैं और अगर इवेंट लेट नाइट तो नहीं है, तभी एग्री होते हैं, क्योंकि, उन्हें देर रात तक घर से बाहर रहना पसंद नहीं है. वे किसी इवेंट में शामिल होने के लिए 1.5 करोड़ के करीब चार्ज करते हैं और अगर उनसे डांस की डिमांड की जाए तो 1.5 करोड़ में 1 करोड़ और ऐड हो जाता है यानी ढाई करोड़. किसी ब्रांड को प्रमोट करने के लिए अक्षय 8 से 10 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं.
कैटरीना कैफ
इवेंट्स और पार्टीज में एक्टर से ज्यादा तो एक्ट्रेस की डिमांड होती है. उनकी परफॉर्मेंस और डांस देखना लोग ज़्यादा पसन्द करते हैं. बात अगर शीला की जवानी... यानी कैटरीना कैफ के डांस मूव्स की की जाए तो लोग सुनते ही दीवाने हो जाते हैं. कैटरीना किसी इवेंट में डांस परफॉर्मेंस के लिए 2.5 करोड़ रुपये तक ले लेती हैं. जबकि ब्रांड प्रमोशन के लिए कम से कम 5 से 6 करोड़ रुपये उनकी फ़ीस है.
रणवीर सिंह
अपनी एनर्जी, जोश और फैशन लुक्स के लिए पूरी इंडस्ट्री में मशहूर रणवीर सिंह किसी इवेंट में शामिल होने के लिए 70 लाख रुपये लेते हैं, पर ये अमाउंट सिर्फ इवेंट में शामिल होने का है. अगर उनसे डांस परफॉर्मेंस भी करवाना हो तो वो 1 करोड़ रुपए अलग से लेते हैं.
करीना कपूर
बेबो यानी करीना कपूर के हुस्न की भी पूरी दुनिया कायल है. करीना किसी ऑफिस या दुकान का उद्घाटन करने के लिए 30 से 60 लाख रुपये तक लेती हैं. मगर उन्हें अगर आपको पार्टीज़ में बुलाना हो तो कम से 1 करोड़ खर्च करना होगा. और अगर डांस भी करवाना हो तो ये फीस बढ़कर 1.5 करोड़ रुपये हो जाएगी.
सलमान खान
बॉलीवुड के दबंग खान कई सालों से लोगों की शादियों और पार्टियों में परफॉर्म करते रहे हैं और लोगों की सबसे फेवरेट चॉइस में शामिल हैं. उनका नाम सुनते ही उनका खास अंदाज लोगों की आंखों के सामने घूमने लगता है. सलमान किसी पार्टी में डांस करने के लिए 1.25 से 2 करोड़ रूपए तक ले लेते हैं.
अनुष्का शर्मा
कप्तान कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा किसी पार्टी में शामिल होने के लिए 50 लाख रुपये चार्ज करती हैं और डांस के लिए 70 लाख रुपये तक चार्ज करती हैं. वहीं किसी ब्रांड के प्रमोशन के लिए अनुष्का के चार्जेज 25 से 40 लाख रुपये तक हैं.
प्रियंका चोपड़ा
हॉलीवुड और बॉलीवुड में डंका बजाने वाली देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा हालांकि आजकल हॉलीवुड प्रोजेक्ट्स पर ज्यादा ध्यान दे रही हैं, लेकिन आज भी वे इवेंट्स में बुलाई जाने वाली सबसे चर्चित अदाकारा हैं और पार्टी और इवेंट में शामिल होने के लिए वे 2.5 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं.
सनी लियोनी
बॉलीवुड की बेबी डॉल सनी लियोनी का नाम सुनते ही उनकी एक झलक देखने के लिए लोगों का दिल मचलने लगता है. शादियों या पार्टीज में 30 मिनट से कम की स्टेज परफॉर्मेंस के लिए सनी करोड़ों नहीं बल्कि 25 से 35 लाख रुपये ही लेती हैं.
ऋतिक रोशन
इंडस्ट्री के कुछ सबसे बेहतरीन डांसर-एक्टर्स में से एक ऋतिक रोशन का अंदाज ही इतना ज़बरदस्त होता है कि कोई भी उन्हें अपने फंक्शन में बुलाने की इच्छा रखता है. ऋतिक की किसी पार्टी में एक परफॉर्मेंस की कीमत 2.5 करोड़ रुपए है.
रणबीर कपूर
जी हां, शायद आपको मालूम नहीं हो लेकिन बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर भी पैसे लेकर आपकी शाम को गुलजार करने के लिए तैयार रहते हैं. उनकी एक डांस परफॉर्मेंस की कीमत
2 करोड़ रुपए है.
मलाइका अरोड़ा
मलाइका अरोड़ा जब स्क्रीन पर आइटम सांग्स पर डांस करती है, तो उनके डांस मूव्स से पता नहीं कितनों के दिल मचल जाते हैं, तो सोच लीजिए उन्हें लाइव परफॉर्म करते देखना कैसा एक्सपीरियंस होगा. मलाइका बाकी स्टार्स की तुलना में सस्ती भी हैं और एक परफॉर्मेंस के 25-35 लाख रुपए चार्ज करती हैं.