ख़ूब पानी पीएं
पानी अच्छी सेहत के लिए कितना ज़रूरी है, यह तो आप जानते ही होंगे, पर क्या आपको पता है कि शरीर में पानी की कमी से भी मुंह से गंदी बदबू आती है. पर्याप्त मात्रा में पानी पीने से मुंह में लार का प्रवाह बना रहता है, जिससे मुंह सूखता या डीहाइड्रेट नहीं होता. आपको बता दें कि लार की कमी व मुंह सूखने के कारण मुंह से बदबू आती है.
सलाहः ऑफिस या घर पर जब भी कोई आपको पुकारे तो एक घोंट पानी पीने की आदत डाल लें.
ज़्यादा कॉफी पीने से बचें
हमें पता है कि ज़्यादातर लोगों के दिन की शुरुआत कॉफी के प्याले के बिना नहीं होती, लेकिन इसका अत्यधिक सेवन न करें. कैफीन स्लाइवा यानी लार के प्रोडक्शन को धीमा कर देता है, जिसके कारण मुंह सूख जाता है. नतीज़तन मुंह से गंदी बदबू आती है. कॉफी से बेहतर है कि आप चाय पीएं.
सलाहः जब भी कॉफी की तलब महसूस हो, ग्रीन टी पीएं.
खाने के बाद कुल्ला करें
कुछ भी खाने के बाद कुल्ला करना नहीं भूलें. अगर कोई भी खाद्य पदार्थ बहुत देर तक दांतों के बीच में फंसा रह जाता है, तो वैसी ही हालत होती है, जैसे कूड़ेदान में बहुत देर तक कूड़ा रह जाने पर. खाने में मौजूद बैक्टीरिया मसूढ़ों के अंदर तक चले जाते हैं, जिससे न सिर्फ़ गंदी बदबू आती है, बल्कि इंफेक्शन होने का डर भी रहता है. इसलिए ध्यान रखें कि कुल्ला करना ब्रश करने जितना ही ज़रूरी होता है.
हर तीन महीने बाद ब्रश बदल दें
हमें पता भी नहीं चलता कि हमारा टूथब्रश कब पुराना हो जाता है. पुराने टूथब्रश का इस्तेमाल करना असुरक्षित हो सकता है, क्योंकि इससे मुंह में बैक्टीरिया पनप सकते हैं. इसलिए नियमित अंतराल पर ब्रश बदलते रहें.
सलाहः बीमारी से उबरने के बाद टूथब्रश बदल दें, ताकि शरीर में ग़लती से पुराने कीटाणु प्रवेश न कर पाएं.
जीभ को नज़रअंदाज़ न करें (How To Get Rid Of Bad Breath)
ब्रश करने के बाद जीभ को साफ़ करना न भूलें. ऐसा करने से मुंह से गंदी बदबू आने की समस्या में 70 फ़ीसदी कमी आती है.
सलाहः एक तीर से दो निशाने मारने के लिए ऐसा ब्रश लें, जिसके पीछे टंग क्लीनर हो.
अल्कोहल फ्री माउथवॉश का प्रयोग
ज़्यादातर माउथवॉश में 27 फीसदी अल्कोहल होता है, जिससे मुंह सूख जाता है. हमने आपको पहले बता चुके हैं कि मुंह सूखने से गंदी बदबू आती है. इसलिए अगली बार माउथवॉश खरीदते समय यह चेक कर लें कि कहीं उसमें अल्कोहल तो नहीं है.
सलाहः क्लोर्हेसिडाइन युक्त माउथवॉश का भी बहुत ज़्यादा प्रयोग करने से दांतों पर दाग़ पड़ सकता है.
शुगरयुक्त माउथफ्रेशनर्स से परहेज़
खाने के बाद इस्तेमाल किए जानेवाले ज़्यादातर माउथफ्रेशनर्स में शुगर होता है, जिसका सेवन करने से मुंह में बैक्टीरिया बढ़ते हैं और माउथफ्रेशनर ख़त्म हो जाने के बाद मुंह से गंदी बदबू आने लगती है. इसलिए बेहतर होगा कि आप मिंट या शुगरफ्री फ्रेशनर का प्रयोग करें.
दवाओं पर भी ध्यान दें
आप जिन दवाओं का सेवन कर रहे हैं, उनसे भी मुंह से गंदी बदबू आ सकती है. एंटीडिप्रेसेंट्स, पेनकिलर्स और एंटीहिस्टामाइन्स जैसी तक़रीबन 400 ऐसी दवाइयां हैं, जो स्लाइवा के फ्लो को कम कर देती हैं, जिसके कारण मुंह में गंदी बदबू आती है.
सलाहः डॉक्टर से दवा लेते समय उसके साइड इफेक्ट्स के बारे में पूछना न भूलें.
टॉन्सिल स्टोन्स चेक करें
Link Copied
