Close

कैसे जानें, यू आर इन लव? (How To Know If You’re In Love?)

दिल भूल नहीं सकता तुम्हें... धड़कनों की ज़रूरत हो तुम... तुमसे है मेरी दुनिया हसीं... मेरी मोहब्बत, मेरी ज़िंदगी हो तुम... प्यार में हाल-ए-दिल कुछ ऐसे ही बयां होते हैं. पर क्या यही प्यार है? आख़िर दिल कैसे जाने कि वो उनके लिए बेक़रार है? प्यार एहसास है... प्यार आवाज़ है... प्यार ख़ामोशी है, जहां नज़रें बिन कहे ही बहुत कुछ बयां कर जाती हैं. पर कई बार इन जज़्बात को समझ पाना बहुत मुश्किल हो जाता है. ऐसे में आप कैसे जानेंगे कि यू आर इन लव? आइए, कुछ ऐसे एहसास व ख़यालात के बारे में जानें. Love Goals -          आज फिर महकी हुई रात में जलना होगा, आज फिर सीने में उलझी हुई सांसें होंगी, आज फिर जागते गुज़रेगी तेरे ख़्वाबों में रात, आज फिर चांद की पेशानी से उठेगा धुआं... जब प्यार होता है तो दिल का हाल-ए-दिल कुछ यूं ही होता है. -          सुबह उठते ही नींद की ख़ुमारी में भी उनका ख़्याल आ जाए. उनसे मिलने के लिए दिल बेताब हो जाए. दिल में उनके यादोंं की झलक-सी रहती है, इन हवाओं में हर पल उनकी महक-सी रहती है... -          उनसे मिलना, बातें करना अच्छा लगने लगे. हर वक़्त मिलने की बेक़रारी रहे. ख़्यालों में उनका ही साथ हो, तब समझें यू आर इन लव. दिल को इंतज़ार है हमेशा बस उनके आने का उनसे मिलने की अब एक कसक-सी रहती है... -         जब एहसास हो कि ज़िंदगी उनके बिना वीरान है और उनके होने से ही दिल गुलज़ार है. -         उनके लिए कुछ भी करना आपको एक अनकही ख़ुशी दे जाए. -          ज़रूरी कामों के दौरान भी आपका ध्यान किसी ख़ास पर आकर रुक जाए और घंटों बाद एहसास हो कि क्या करने बैठी थी और क्या कर रही हूं. बार-बार उन्हीं का ख़्याल दिलो-दिमाग़ पर हावी रहे. -          जब भीड़ में भी आप तन्हा महसूस करें, क्योंकि वो आपके आसपास नहीं है. - जब कभी आपके साथ कुछ ख़ास हो और आपको महसूस हो कि काश! वो भी मेरे साथ होता. आप अपने हर जज़्बात व एहसास को उसके साथ शेयर करना चाहें. - जब आपकी सारी सोच बस, उसके ही इर्द-गिर्द घूमने लगे, आप उसे ख़ुुश करने की तरक़ीबें सोचने लगें. ये सोचें कि जब मैं ये कहूंगी तो वो क्या कहेगा? मेरी बातें सुनकर वह किस तरह मुस्कुराएगा-हंसेगा, तो मान लें कि आपको प्यार हो गया है. - आप दुनिया को ऐसी ख़ूबसूरत जगह समझने लगें, जहां किसी के साथ, किसी के लिए ख़ुशी से रह सकते हैं. - जब किसी की नज़रें तुम्हारे लिए बेक़रार रहती हैं. वो नज़र तुम्हें ऐसे देखती है कि तुम पर सब कुछ न्योछावर कर दे. - जब आप अपने बारे में कम, किसी ख़ास के बारे में ज़्यादा सोचें. उसकी पसंद-नापसंद का ख़ास ख़्याल रखें. अपना नुक़सान करके भी उसका अच्छा करने की चाह हो. उसकी ख़ुशियों के लिए अपनी ख़ुशियों को कुर्बान करने लगें. यह भी पढ़ें: किस राशिवाले किससे करें विवाह? (Perfect Life Partner According To Your Zodiac Sign)
Relationships Goals
हर दुआ में शामिल तेरा प्यार है, धड़कनों को तुझसे ही दरकार है...
*          जब आपको उसकी ख़ूबियों के साथ उसकी कमियां भी अच्छी लगने लगें और आप उसमें किसी सुधार की चाह किए बगैर उसे उसी रूप में स्वीकारने को तैयार हों. *          आपको उसका हंसना-मुस्कुराना, छेड़ना, ग़ुस्सा करना, रूठना-मनाना सब कुछ अच्छा लगने लगे. *          किसी के आंख का कतरा एक दर्द बनकर दिल में भर आता है. और इस एहसास को स़िर्फ जिया जा सकता है, जब ये कहना बहुत मुश्किल हो जाए. *          जब हर मुलाक़ात में नएपन का एहसास हो और मन ख़ुशियों से भरा रहे. *          जब किसी के साथ बिताए गए एक-एक पल को आपका ज़ेहन कैमरे की तरह रिकॉर्ड करे और ये सारी तस्वीरें फ़िल्म की तरह एक बार नहीं, बार-बार चलती हों तो मान लें यू आर इन लव. हर एक शह है मोहब्बत के नूर से रोशन ये रोशनी जो ना हो, ज़िंदगी अधूरी है...

- संजय श्रीवास्तव

यह भी पढ़ें:  शादी के बाद क्यों बढ़ता है वज़न? जानें टॉप 10 कारण (Top 10 Reasons For Weight Gain After Marriage) यह भी पढ़ें:  मायके की तरह ससुराल में भी अपनाएं लव डोज़ फॉर्मूला (Love Dose Formula For Happy Married Life)

Share this article