Link Copied
जानें ड्रेस के साथ शूज़ मैच करने का तरीक़ा (How To Match Shoes With Dress)
ड्रेस के अनुसार फुटवेयर का चुनाव (How To Match Shoes With Dress) करना बहुत ज़रूरी होता है, नहीं तो आपका पूरा लुक बिगड़ सकता है. हम आपको बता रहे हैं कि किस तरह के कपड़े पर कैसे शूज़ अच्छे लगते हैं.
पीप टोज़ः पीप टोज़ खुली हुई टांगों पर अच्छे लगते हैं, इसलिए यदि आपने शॉर्ट या घुटने तक लंबी ड्रेस पहनी है तो पीप टोज़ का चुनाव करें. यदि आपको हील्स पसंद न हो तो वेज़ेज़ (प्लेटफॉर्म हील्स) चुनें. इन्हें कैशुअल वेयर के साथ भी पहना जा सकता है. अगर आपने जेगिंग, लेगिंग के साथ टॉप पहना है तो फ्लैट पीप टोज़ ट्राई करें.
पम्पसः पैंट सूट, पेंसिल स्कर्ट, सिगरेट पैंट्स और लॉन्ग फॉर्मल ड्रेसेज़ के साथ पम्पस अच्छे लगते हैं. आप शॉर्ट ड्रेस के साथ भी पम्पस पहन सकती हैं. ठंड के समय स्किनी जीन्स व ट्रेंच कोट या लॉन्ग फर जैकेट के साथ भी पम्पस सूट करते हैं.
स्टिलटोज़ः ये पम्पस से ज़्यादा अलग नहीं होते. पम्पस क्लोज्ड (आगे से बंद) हाई हील्स होते हैं, इसके अलावा हर तरह के हाई हील्स स्टिलटोज़ की कैटेगरी में आते हैं. इन्हें आप फॉर्मल, कैशुअल या पार्टी वेयर किसी के साथ भी ट्राई कर सकती हैं.
स्मॉल हील्सः अगर आप उन लोगों में से हैं जिन्हें हाई हील्स पसंद नहीं आते तो कम हील्स वाले फुटवेयर आपके लिए बिल्कुल सही हैं. ये ऑफिस वेयर के लिए उपयुक्त हैं. इससे हील पहनने की इच्छा भी पूरी हो जाती है और पैरों को तकलीफ भी नहीं पहुंचता.
ये भी पढ़ेंः25 बेस्ट स्टाइल टिप्स: जानें पार्टी फैशन के न्यू ट्रेंड्स
बूट्सः लेदर जैकेट व जीन्स के साथ एंकल लेंथ बूट पहनें. इसके अलावा शॉर्ट ड्रेसेज़, लॉन्ग ड्रेसेज़, केप टॉप या स्किनी जीन्स, बूट्स सभी के साथ अच्छे लगते हैं.
बैलेरीनाः बैलेरीना व लोफर्स हर तरह की ड्रेस के साथ अच्छी लगती है. आप ड्रेस के साथ कॉन्ट्रास्ट या मैचिंग बैलेरीना चुन सकती हैं.
स्लिप ऑन शूज़ः ये लॉन्ग या शॉर्ट समर ड्रेसेज़ के साथ अच्छे लगते हैं. लुक को इन्ट्रेस्टिंग बनाने के लिए निऑन कलर का स्लिप ऑन शूज़ चुनें.
ये भी पढ़ेंः20 बेस्ट डिज़ाइनर सलवार-कमीज़
रनिंग शूज़ः इन्हें ट्रेन या एयर से सफर करते समय या दोस्तों के साथ हाइक करते समय पहनें.
करें
कॉन्ट्रास्टिंग या कॉम्पिमेंटिग कलर्स के फुटवेयर चुनें
लाइट कलर की ड्रेस के साथ लाइट कलर का फुटवेयर व डार्क कलर की ड्रेस के साथ डार्क कलर का फुटवेयर पहनें.
प्रोफेशनल लुक के लिए ब्लैक, ब्लू, ब्राउन या ग्रे कलर के फुटवेयर चुनें.
सीक्वेंड, एम्बेलिश्ड ड्रेसेज़ के साथ न्यूड कलर का फुटवेयर पहनें.
न करें
ऊपर से नीचे तक मैचिंग.
लाइट कलर की ड्रेस के साथ डार्क कलर का शूज़.
फॉर्मल ड्रेस के साथ रेड या ब्राइट कलर का फुटवेयर.
मॉनसून में व्हाइट या फ्लैट व गर्मी में बूट्स का चुनाव.
ये भी पढ़ेंः टॉप 30 ब्लाउज़ डिज़ाइन्स हर महिला को ज़रूर ट्राई करने चाहिए