Close

रितिक रोशन ने घर पर फैमिली के साथ सेलिब्रेट किया गणेश विसर्जन, गर्लफ्रेंड सबा आजाद भी हुई सेलिब्रेशन में शामिल (Hrithik Roshan Celebrates Ganpati Visarjan At Home With Family, Girlfriend Saba Azad Joins)

बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन ने हल ही में अपने मुंबई स्थित घर में गणेश विसर्जन किया, और इस सेरेमनी की झलक एक्टर ने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. शेयर की गई झलकियों में आप देख सकते हैं कि घर के सभी मेंबर्स मिलकर एक फ्रेंडली तरीक़े से भगवान् गणेश जी को अंतिम विदाई दे रहे हैं. इस सेलिब्रेशन में  ऋतिक रोशन के साथ उनके रूमर्ड गर्ल फ्रेंड सबा आजाद भी नज़र आ रही हैं.

ऋतिक रोशन और उनकी फैमिली पिछले कुछ सालों ने अपने घर पर गणपति बप्पा का वेलकम करते आ रहे हैं. गणेश चतुर्थी को बड़ी सादगी से मनाने वाले एक्टर और उनकी फैमिली ने फेस्टिवल के तीसरे दिन इकोफ्रेंडली तरीके से अपने घर पर गणपति बप्पा का विसर्जन किया. इस मौके पर एक्टर की फैमिली के साथ उनकी गर्ल फ्रेंड मॉडल और एक्ट्रेस सबा आजाद भी दिखाई दी.

गणपति बप्पा के विसर्जन की फोटोज और वीडियो को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए ऋतिक रोशन ने कैप्शन में लिखा- गणपति बप्पा मोरया... हमारे घर और दिलों को खुशियों से भरने और हमें मोदक से भरने का यही मौसम है. सभी के लिए मोदक...

एक्टर ने एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें रितिक अपनी भांजी सुरानिका के साथ पानी से भरे टब में गणपति विसर्जन करने में उसकी मदद करते हुए नजर आ रहे हैं. गणपति विसर्जन की इन तस्वीरों और वीडियो को उनके फैंस खूब लाइक्स कर रहे हैं.

उनके फैंस कमेंट बॉक्स में गणपति बप्पा मोरया का कमेंट लिखकर  कर उन्हें विश कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा है कि बप्पा का विसर्जन करने का यही सही तरीका है. तो एक और फैन ने लिखा है- बड़ी बेसब्री से #Fighter and #Krish-4 का इंतज़ार कर रहे हैं.

Share this article