बॉलीवुड के मोस्ट हैंडसम एंड फिटनेस फ्रीक एक्टर ऋतिक रोशन ने सोशल मीडिया पर अपनी लेटेस्ट शर्टलेस फोटो शेयर कर आग लगा दी है. इस फोटो में एक्टर शर्टलेस होकर वर्कआउट कर रहे हैं. एक्टर की मस्कुलर बॉडी को देखते हुए उनके फैंस आउट ऑफ कंट्रोल हो रहे हैं. वायरल हुई इस तस्वीर को देखकर कोई उन्हें ग्रीक गॉड का रहा है, तो कोई उन से पूछ रहा है कि क्या ये कृष 4 का संकेत है.

बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन ने सोशल मीडिया पर शर्टलेस होकर वर्कआउट करते हुए अपनी लेटेस्ट फोटो शेयर की है. एक्टर की इस फोटो को देखकर उनके फैंस चौंक गए. फिटनेस के प्रति खूब उत्साह से भरे ऋतिक इस फोटो में ट्रेडमील पर वर्कआउट करते हुए अपनी चिजल बॉडी फ्लॉन्ट करते हुए नज़र आ रहे हैं.

शेयर की गई इस फोटो में ऋतिक सुबह की हलकी धूप में ट्रेडमिल पर वर्कआउट कर रहे हैं. उन्होंने ब्लू जीन्स और येलो कलरकी कैप पहनी हुई है. इस फोटो के साथ ऋतिक ने कैप्शन में लिखा- जब आपको जल्दी से श्रेड होना होता है, तब विटामिन डी (धूप) से अच्छा कोई काम नहीं करता है. इससे पहले की पीला नीला हो, उसे सोक लीजिए और आगे बढ़िए.

मस्कुलर बॉडी फ्लॉन्ट करते हुए एक्टर की इस फोटो को देखकर उनके चाहने वाले अलग-अलग तरह से कमेंट कर अपने रिएक्शंस दे रहे हैं. उनकी इस फोटो पर अपना प्यार दिखा रहे हैं. ऋतिक की शानदार बॉडी देखकर एक फैन ने कमेंट किया है कि बॉडी ऐसी बनाओ कि चार लोग आपको ग्रीक गॉड से कंपेयर करें.

दूसरे फैन ने कमेंट किया है- जादू की शक्ति तो धूप से है. तो एक फीमेल ने उनकी मस्कुलर बॉडी को देखकर लिखा है कि यहां में पिघल गई हूं. अनेक फैंस ने फायर वाले इमोजी सेंड किये तो कुछ ने उन्हें ग्रीक गॉड कहा है.

ऋतिक रोशन आखिरी बार विक्रम वेधा में सैफ अली खान के साथ नज़र आए थे. एक्टर की आगामी फिल्म सिद्धार्थ आनंद की फिल्म फाइटर हैं, जिसमें उनकी कोस्टार दीपिका पादुकोण है. फाइटर 25 जून, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.