ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) अपनी रुमर्ड गर्लफ्रेंड सबा आजाद (Saba Azad) को लेकर आजकल अक्सर चर्चा में रहते हैं. दोनों को एक साथ कई बार देखा जा चुका है. दोनों डिनर डेट, इवेंट्स या एयरपोर्ट पर अक्सर ही स्पॉट हो जाते हैं. मीडिया से लेकर हर जगह यह चर्चा है कि दोनों गर्लफ्रेंड और ब्वॉयफ्रेंड हैं हालांकि खुद दोनों ने कभी इस पर चुप्पी नहीं तोड़ी है. लेकिन दोनों का रिलेशनशिप आए दिन सोशल मीडिया पर फैंस के बीच मजेदार टॉपिक बन जाता है. हालांकि इस रिश्ते को लेकर ऋतिक को अक्सर ट्रोल भी किया जाता है. एक बार फिर ऋतिक और सबा को एक इवेंट में साथ देखकर लोग मुंह बना रहे हैं और सबा को सस्ती कंगना कह कर ट्रोल (Saba Azad gets brutally trolled) कर रहे हैं.
ये तो सभी जानते हैं कि ऋतिक रोशन और सबा आजाद पिछले कुछ महीनों से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं और ऋतिक अपनी गर्लफ्रेंड को सपोर्ट करने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं. यही वजह है कि बीते दिन सबा की वेब सीरीज 'रॉकेट बॉयज 2' (Rocket Boys 2) की स्क्रीनिंग का ग्रैंड इवेंट हुआ, तो ऋतिक गर्लफ्रेंड को सपोर्ट करने पहुंचे. इस दौरान दोनों ने हाथ में हाथ डाले पैपराजी को खूब पोज़ दिए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मज़े की बात ये है कि यूजर्स इस वीडियो पर कमेंट करके सबा आज़ाद का खूब मज़ाक उड़ा रहे हैं.
हालांकि कि इवेंट में सबा के साथ ऋतिक की रोमांटिक बॉन्डिंग देखकर कुछ फैंस दोनों की तारीफ भी कर रहे हैं, लेकिन कई यूजर्स को सबा का लुक अच्छा नहीं लगा और वे बेहूदे कॉमेंट करके उनका मज़ाक उड़ा रहे हैं. एक ने लिखा- 'कंगना वाइब्स आ रही हैं इस लड़की से.' तो वहीं दूसरे यूजर ने कॉमेंट किया, 'ये कंगना जैसी दिख रही है.' तो एक और यूजर ने लिखा- 'कंगना की सस्ती कॉपी लग रही है.'
बता दें, ऋतिक और सबा ने पिछले साल की शुरुआत में एक-दूसरे को डेट करना शुरु किया था. पिछले साल जब दोनों को पार्टी और डिनर डेट पर स्पॉट किया था तभी से सोशल मीडिया पर दोनों के रिश्ते को लेकर चर्चा शुरू हो गई. दोनों को अक्सर ही एक साथ स्पॉट किया जाता है. हालांकि दोनों ने अब तक खुले तौर पर अपने रिश्ते के बारे में बात नहीं की है, लेकिन इवेंट्स वगैरह में दोनों एक दूसरे को सपोर्ट करते नज़र आ जाते हैं. ऋतिक की सोशल मीडिया पर शेयर की गई तस्वीरों में भी सबा आजाद शामिल होती हैं.