Close

ऋतिक रोशन अब पढ़ाएंगे मैथ्स! (Hrithik Roshan To Play Mathematician In Director Vikas Bahl’s Biopic)

hrithik-roshan_650x488_71436328329 (1) ऋतिक रोशन अब बनेंगे टीचर और पढ़ाएंगे मैथ्स. जी हां ये बिल्कुल सच है. ये पहली बार होगा जब ऋतिक किसी बायोपिक में काम करेंगे. विकास बहल की फिल्म सुपर 30 में ऋतिक मैथमैटिशियन के रोल में नज़र आ सकते हैं. यह फिल्म पटना के टीचर आनंद कुमार की लाइफ पर आधारित होगा, जो सुपर 30 प्रोग्राम चलाते हैं. हिंदी मीडियम से पढ़े और गरीबी झेल चुके आनंद कुमार हर किसी के लिए एक मिसाल हैं, जिन्होंने गरीब तबके से आना वाले 30 ख़ास बच्चों के लिए एक कोचिंग इंस्टिट्यूट की शुरुआत की, जिसका नाम उन्होंने रखा है रामानुजन स्कूल ऑफ मैथमेटिक्स. आनंद 30  बच्चों को फ्री में आईआईटी की परीक्षा के लिए तैयार करते हैं.

Share this article