ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) पिछले काफ़ी समय से अपनी पर्सनल लाइफ़ (personal life) को लेकर काफ़ी सुर्ख़ियां बटोर रहे हैं. बीच में खबर आई थी कि एक्टर जल्द ही अपनी रूमर्ड गर्लफ़्रेंड सबा आज़ाद (Saba Azad) संग शादी रचाएंगे. सबा भी अक्सर ऋतिक संग स्पॉट होती रहती हैं और कपल एक-दूजे के प्यार में काफ़ी डूबा नज़र आता है.
इसी बीच रविवार की शाम ये कपल एक बार फिर साथ स्पॉट हुआ. ऋतिक अपने मेकअप आर्टिस्ट विजय पलांडे की सगाई की पार्टी में शामिल हुए और उनके साथ सबा भी थी. दोनों ने वाइट आउटफ़िट पहना हुआ था और वाइट में ट्विनिंग करता ये कपल काफ़ी प्यारा लग रहा था.
ऋतिक और सबा ने पैपराज़ी को भी खूब पोज़ दिए. ऋतिक ने वाइट सूट पहना हुआ था और सबा ने डीप नेक का वाइट क्रॉप टॉप के साथ लूज़ बॉटम और शूज़ पहने थे. वो काफ़ी सिम्पल और प्यारी लग रही थीं.
इसके बाद कपल ने विजय पलांडे और उनकी मंगेतर भाग्यश्री के साथ भी पोस्ट दिए. इससे पहले भी सबा और ऋतिक एक साथ अली फैज़ल और ऋचा चड्ढा के रिसेप्शन में पहुंचे थे.
यहां देखें वीडियो https://www.instagram.com/reel/CjhPdXoDcb-/?igshid=YmMyMTA2M2Y=
वर्क फ़्रंट की बात करें तो ऋतिक की हाल ही में विक्रम वेधा रिलीज़ हुई है जो बॉक्स ऑफ़िस पर ठीक ठाक ही कर रही है. इसके बाद ऋतिक फ़ाइटर में नज़र आएंगे. बात सबा की करें तो वो भी काफ़ी टैलेंटेड हैं. म्यूज़िक बैंड भी है उनका और वो काफ़ी अच्छी आर्टिस्ट भी हैं.
वहीं ऋतिक की एक्स वाइफ़ सुज़ैन खान भी अपने बॉयफ़्रेंड आर्सलन गोनी संग हर फ़ंक्शन में स्पॉट होती हैं. कई बार ये चारों एक साथ भी पार्टी करते व पोज़ देते दिखते हैं.
Photo/Video Courtesy: Instagram/viralbhayani