Close

ऋतिक सर ने CBSE के छात्रों को परीक्षा के लिए दिया यह खास गुरूमंत्र ! ( Hritik Roshan wishes good luck to CBSE students for board exams)

अभिनेता ऋतिक रोशन अब तक फिल्मों में कई अलग-अलग किरदारों में नज़र आ चुके हैं, लेकिन अपनी आगामी फिल्म 'सुपर 30' (Super Thirty) में ऋतिक का एक अलग ही किरदार दर्शकों को जल्द ही देखने को मिलेगा. बता दें कि इस फिल्म में ऋतिक एक टीचर का किरदार निभा रहे हैं और रियल लाइफ में भी एक टीचर की तरह ही उन्होंने सीबीएसई बोर्ड एग्ज़ाम्स के लिए छात्रों को अपने ट्विटर अकाउंट के ज़रिए कामयाबी का खास गुरूमंत्र भी दिया है. Hritik Roshan film super thirty ऋतिक रोशन ने छात्रों को न सिर्फ परीक्षा के लिए शुभकामनाएं दी है बल्कि छात्रों को कामयाबी का खास गुरूमंत्र भी दिया है. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा है कि मैं भले ही एक टीचर का रोल निभा रहा हूं लेकिन मैं भूला नहीं हूं कि एक छात्र होने के नाते मैं कितना नर्वस था. नींद के साथ समझौता न करें, शांति और धैर्य बनाएं रखें. भगवान आपका साथ दे. इसके साथ ही परीक्षा में छात्रों को लैपटॉप साथ ले जाने की बोर्ड की मंजूरी पर ऋतिक ने खुशी ज़ाहिर की है. https://twitter.com/iHrithik/status/970575259773603841 बहरहाल छात्रों के लिए उनका ये मैसेज काफी अहमियत रखता है क्योंकि अपनी आगामी फिल्म 'सुपर 30'  में ऋतिक गणित के टीचर आनंद का किरदार निभा रहे हैं. बता दें कि डायेक्टर विकास बहल की यह फिल्म इस साल नवंबर में रिलीज़ होगी. यह भी पढ़ें: रानी मुखर्जी की यह आदत बेटी आदिरा और पति आदित्य को पसंद नहीं !

Share this article