Close

विकी कौशल से मिलने के बाद शहनाज गिल बोली ‘हुन बनी न गल, 2 पंजाबी एक फ्रेम विच’, एक्ट्रेस ने शेयर की खूबसूरत तस्वीरें (‘Hun Bani Na Gal, 2 Punjabi Ek Frame Vich’ Says Shehnaaz Gill After Meeting Vicky Kaushal)

बीती रात प्रोडूयसर रमेश तौरानी और उनकी वाइफ वर्षा द्वारा होस्ट की दिवाली पार्टी में 'पंजाब की कैटरीना' शहनाज गिल और विकी कौशल  ने भी शिरकत की.  पार्टी के दौरान मीडिया कर्मियों ने शहनाज गिल और विक्की कौशल ने एक साथ पोज़ देने और हँसते हुए पलों को अपने कैमरे में कैद कर लिया.

मुंबई में रमेश तौरानी द्वारा होस्ट की गई दिवाली पार्टी में विकी कौशल-कैटरीना कैफ सहित बॉलीवुड के अनेक सेलेब्स पहुंचे थे. शहनाज गिल भी दिवाली पार्टी में इन्वाइटेड थी. इस दिवाली पार्टी में शहनाज गिल और विक्की कौशल ने सभी का ध्यान अपनी खींचा.

हाल ही में शहनाज गिल ने अपने इंस्टाग्राम पर लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में एक्ट्रेस के साथ विक्की कौशल भी हैं. शहनाज और विकी की ये प्यारी तस्वीरें फैंस को बहुत पसंद आ रही हैं.

एक्ट्रेस ने तीन तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है. इन सभी तस्वीरों में शहनाज और विकी एक-दूसरे को हग करते हुए, कैमरे के सामने पोज़ देते हुए दिखाई दे रहे है. साथ ही खूब हँसते हुए भी नज़र आ रहे हैं.

इन तस्वीरों में शहनाज़ ने ब्लैक कलर की शिमरी साड़ी पहने हुए नज़र आ रही हैं, जबकि विकी ने ब्लू कुर्ते के साथ मैचिंग का ट्रडिशनल वेस्टकोट टीम अप किया हुआ है.

इन स्टनिंग तस्वीरों को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने ऐसा कैप्शन लिखा, जिसने फैंस का ध्यान अपनी और खींचा. शहनाज ने लिखा- "हुन बनी न गल ….. 2 पंजाबी एक फ्रेम वीच ❤️ @ vickykaushal09"

प्रोडूयसर रमेश तौरानी की ग्रैंड दिवाली पार्टी में कैटरीना कैफ, शिल्पा शेट्टी, राज कुंद्रा, कार्तिक आर्यन, रितेश देशमुख, जेनेलिया डिसूजा, नुसरत भरुचा, नोरा फतेही, पुलकित सम्राट, कृति खरबंदा सहित अनेक बॉलीवुड सेलेब्स शामिल हुए.

Share this article