Close

उमराह पर निकली राखी सावंत का मदीना में हुआ ग्रैंड वेलकम, बुर्के में दिखीं एक्ट्रेस ने फैन्स को कहा- राखी नहीं, मैं फातिमा हूं, फातिमा बोलिए… (‘I Am Fatima… Fatima Boliye’, Says Rakhi Sawant As She Reaches Medina)

आदिल खान जबसे जेल से बाहर आए हैं तभी से राखी और उनके बीच आरोपों का सिलसिला लगातार चल रहा था. आदिल को ऐन शर्लिन चोपड़ा और राखी की दोस्त का भी साथ मिल गया और इस बीच राखी अकेली पड़ गई.

ख़ैर इन सब विवादों के बीच अब राखी उमराह पर निकल पड़ीं और अब मक्का-मदीना से राखी के वीडियो और तस्वीरें सामने आ रही हैं. इस्लाम क़ुबूलने के बाद राखी पहली बार उमराह पर गई हैं. राखी ने उमराह के लिए निकलते वक़्त आदिल पर उनका इंस्टा अकाउंट हैक करने का भी आरोप लगाया था. फ़िलहाल राखी वहां पहुंच चुकी हैं और उनके जो वीडियोज़ और तस्वीरें सामने आ रही हैं उन्हें देख फ़ैन्स चौंक गए. इनमें राखी बुर्का पहने हुए हैं और उनके साथ लोग सेल्फ़ी ले रहे हैं. इसी बीच एक बंदे ने राखी कहा तो एक्ट्रेस ने उनको कहा कि मैं राखी नहीं अब फ़ातिमा हूं, मुझे फ़ातिमा बुलाएं. जिससे साफ़ हो गया कि राखी ने इस्लाम अपना लिया है.

राखी ने इससे पहले एक वीडियो शेयर किया था जिसमें मदीना में उनका ग्रैंड वेलकम होता दिख रहा है. राखी जिस होटल में रुकी हैं, वहां उनके स्वागत के लिए केक तैयार किया गया था और राखी काफ़ी खुश लग रही थी, वो सभी का शुक्रिया भी अदा करती दिख रही हैं.

यहां देखें वीडियो https://www.instagram.com/reel/CwapzRzN4Xy/?igshid=MzRlODBiNWFlZA==

इसके बाद राखी ने इबादत का एक वीडियो भी शेयर किया जिसमें उन्होंने बुर्का पहना हुआ है, इस वीडियो को काफ़ी पसंद किया जा रहा है तो वहीं कुछ लोग राखी को ट्रोल भी कर रहे हैं. लोग कह रहे हैं इसका नया ड्रामा… एक यूजर ने कहा कि सौ चूहे खाकर बिल्ली चली हज को… यूज़र्स उन्हें धर्म का मज़ाक़ बनाने के लिए भी फटकार लगा रहे हैं.

वहीं कई लोग उन्हें इस रूप में देखकर खुश हैं और कह रहे हैं कि ऊपरवाला आपको तमाम खुशियां दे और आपकी हर मुराद पूरी करे.

यहां देखें वीडियो https://www.instagram.com/reel/CwaEdsntOtr/?igshid=MzRlODBiNWFlZA==

Share this article