Close

‘करण जौहर अपनी फिल्मों में नहीं लेते’- अनुपम खेर का छलका दर्द, बोले- ‘बड़े मेकर्स अब फ़िल्में ऑफर नहीं करते’ (‘I am not doing any Karan Johar film’, Anupam Kher’s Big Revelation, Says, ‘Big Makers Do Not Offer Me Roles Anymore’)

अनुपम खेर (Anupam Kher) अपनी बेहतरीन एक्टिंग के अलावा बेबाक बयानों के लिए भी जाने जाते हैं. 'कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) के बाद अनुपम खेर की फिल्म 'कार्तिकेय 2' (Karthikeya 2) भी थिएटर्स में हिट साबित हुई है और इन दिनों वे दोनों फिल्मों की सक्सेस एन्जॉय कर रहे हैं. इसके अलावा इन दिनों वे अपने बयानों को लेकर भी सुर्खियों में बने हुए हैं. और अब अनुपम खेर ने बड़े मेकर्स पर निशाना साधते हुए कहा है कि वो मेन स्ट्रीम सिनेमा से लगभग बाहर हो चुके हैं. उन्होंने ये भी कहा कि अब करण जौहर (Karan Johar) आदित्य चोपड़ा (Aditya Chopra) जैसे बड़े मेकर्स ने उन्हें फिल्मों में लेना बंद कर दिया है.

हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अनुपम खेर का बड़े मेकर्स के खिलाफ रिएक्शन देते हुए कहा- "मैं आज भारत में मेनस्ट्रीम सिनेमा का हिस्सा नहीं हूं. मैं करण जौहर की कोई फिल्म नहीं कर रहा. मेरे पास साजिद नाडियाडवाला की कोई मूवी नहीं है. मैं आदित्य चोपड़ा की कोई फिल्म नहीं कर रहा हूं, क्योंकि इन लोगों ने मुझे कोई फिल्म ऑफर ही नहीं है, जबकि एक समय पर मैं इन सभी का फेवरेट था. मैंने सबकी फिल्में की हैं. सब मेरे अच्छे दोस्त रहे हैं. पर अब ये मुझे कास्ट नहीं करते. हालांकि मैं इन्हें कोई दोष नहीं दे रहा हूँ."

अनुपम खेर ने आगे कहा, लेकिन मैं ये नहीं कह सकता था कि अरे यार जो किसी जमाने में मेरे करीब थे. अब मुझे फिल्मों में लेते नहीं. मैं क्या करूं, मैं तो बर्बाद हो गया. इसलिए जब इन लोगों ने मुझे फ़िल्में ऑफर करना बंद किया, तो मैंने साउथ सिनेमा का रुख किया. फिर मैंने सूरज बड़जात्या की ऊंचाई भी की है. मुझे इनसे कोई शिकायत नहीं है, लेकिन मुझे तकलीफ होती है. ये सोचकर दुख होता है कि कभी मैं इनका करीबी हुआ करता था, इनकी फिल्मों में काम करता था, लेकिन अब ये मुझे फ़िल्में ऑफर नहीं करते."

अनुपम खेर ने कहा कि जब एक दरवाजा बंद होता है, तो कई दूसरे दरवाजे और खिड़कियां खुल जाते हैं. उनके लिए भी कई दरवाज़े खुल गए हैं. बता दें कि इससे पहले अनुपम खेर ने साउथ बनाम बॉलीवुड पर अपनी राय देते हुए कहा था कि बॉलीवुड स्टार्स बेच रहा है, जबकि साउथ वाले कहानियां बेचते हैं. इसके बाद अब उन्होंने बड़े मेकर्स का सच बयान किया है.

वर्क फ्रंट की बात करें, तो अनुपम खेर जल्द ही कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' में दिखाई देंगे. फिल्म से उनका पहला लुक आउट हो चुका है. देखना दिलचस्प होगा कि अनुपम खेर की बात पर उनके अजीज दोस्त कैसे रिएक्ट करते हैं. फिल्म में वे जयप्रकाश नारायण के रोल में नज़र आएंगे.

Share this article