रुपाली गांगुली इन दिनों अपने शो अनुपमा को लेकर बेहिसाब पापुलैरिटी हासिल कर चुकी हैं और उनके किरदार को इतना पसंद किया जा रहा है कि वो अनुपमा के नाम से घर-घर में जानी जा रही हैं.
शो और उनके करैक्टर की पॉपुलैरिटी का आलम ये है कि पीएम नरेंद्र मोदी ने भी उनका वीडियो अपने सोशल मीडिया पेज पर शेयर किया है. दरअसल प्रधानमंत्री ने हाल ही में एक 'वोकल फॉर लोकल' ऐड कैम्पेन शुरू किया है जिसके तहत रुपाली का वीडियो पीएम ने शेयर किया है.
यहां देखें वीडियो https://www.instagram.com/reel/CzTgvM0yN7X/?igsh=MzRlODBiNWFlZA==
इंडिया टुडे से बात करते हुए रुपाली ने कहा- मेरे लिए, मेरे प्रधानमंत्री एक स्टार हैं, जो देश को नई उंचाई पर लेकर आए हैं. आज मैं गर्व से कह सकती हूं कि मैं मोदी जी के देश से हूं. वो मेरे हीरो हैं. जब मुझे वोकल फॉर लोकल कैंपेन का हिस्सा बनने का मौका मिला तो मैं बेहद खुश थी. अगर पीएम ने अपने पेज पर मेरा वीडियो शेयर किया है तो उन्होंने मेरा फेस भी देखा होगा. मेरे लिए यह बहुत बड़ी बात है जिसके लिए मैं अनुपमा शो को धन्यवाद देना चाहती हूं जिसके कारण मैं इस मुक़ाम तक पहुंची. मेरे लिए ये सच में अनरियल है. मुझे अब भी विश्वास नहीं हो रहा कि ये मेरे साथ हुआ. सच पूछो तो मैं अब भी कई बार उनके पेज पर जाकर वो वीडियो देखती हूं क्योंकि मेरे लिए ये बहुत बड़ी बात है. मैं तो ये भी सोचती हूं कि काश उन्होंने अनुपमा देखा हो? मेरे लिए ये बहुत बड़ी उपलब्धि होगी.
शो के बारे में भी रुपाली ने कहा कि कैसे इस शो ने उनकी ब्रांड वैल्यू बढ़ा दी है. रुपाली ने कहा- इस शो को सभी का हर तरफ प्यार मिला है और इसने मुझे ढेरों अवार्ड्स और सम्मान दिलाए. मैं जब भी लोगों से मिलती हूं, वो मुझपर जिस तरह का प्यार बरसाते हैं, इसकी मैंने कल्पना भी नहीं की थी. 2023 मेरे लिए बहुत ही अच्छा रहा क्योंकि मुझे बहुत सारे बड़े ब्रांड्स के साथ काम करने का मौका मिला. तो जब एक शो अच्छा करता है आपकी भी ब्रांड वैल्यू बढ़ती है.
वोकल फॉर लोकल से जुड़ना मेरे लिए बड़ी बात है, क्योंकि जिस चीज में उनका इतना गहरा विश्वास है, उसके साथ जुड़ना मेरे लिए बहुत बड़ी बात थी. मैं ख़ुद कैंपेन में विश्वास करती हूं और इंडियन ब्रैंड्स को ही इस्तेमाल करने की हमेशा कोशिश करती हूं.