Close

‘मैं घिनौनी फिल्में नहीं बनाता’- जानें ‘रक्षा बंधन’ की रिलीज से पहले अक्षय कुमार ने क्यों कही ये बात (I Cannot make ‘filthy’ films- Why Akshay Kumar gave such statement before the release of ‘Raksha Bandhan’)

खिलाड़ी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'रक्षाबंधन' (Raksha Bandhan) को लेकर सुर्खियों में हैं और इन दिनों फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं. यह फिल्म 'रक्षाबंधन' के दिन यानी 11 अगस्त को थिएटर में रिलीज़ हो रही है. यह फिल्म चार बहनों और एक भाई की कहानी पर आधारित है और अक्षय की ये फिल्म अपनी बहन अलका को डेडिकेट की है, जिन्हें वो बेहद प्यार करते हैं. इस बीच फिल्म के प्रमोशन के दौरान उन्होंने एक ऐसा बयान दे दिया है कि उनका बयान सुर्खियों में आ गया है.

आजकल जहाँ काफी बोल्ड सब्जेक्ट्स पर फ़िल्में बन रही हैं, जिनमें मार धाड़, गाली गलौज और बोल्डनेस की भरमार होती है, वहीं अक्षय कुमार काफी समय से सिर्फ फैमिली ड्रामा कर रहे हैं, जिसे दर्शक अपने फैमिली के साथ बैठकर बेझिझक देखते हैं. इसी मुद्दे पर हाल ही में बात करते हुए अक्षय ने कहा कि वो घिनानी फिल्मों से दूर रहना चाहते हैं.

मैं हमेशा अलग-अलग तरह के कंटेंट में हाथ आजमाना चाहता हूं. मैं कभी भी फैंस के बीच अपनी कोई भी एक इमेज को बनाकर नहीं रखना चाहता. लेकिन मैं हमेशा एक चीज का जरूर ध्यान रखता हूं कि मेरी फिल्में फैमिली एंटरटेनर हों."

एक्टर ने यह भी विशेष रूप से कहा कि वह घिनौनी फिल्मों से कभी नहीं जुड़ेंगे, "मैं कभी भी घिनौनी फिल्में नहीं करना चाहता. फिल्म चाहे साइको थ्रिलर हो या सोशल ड्रामा, बस आप मेरी फिल्में बिना झिझक अपने परिवार के साथ देख पाएं, मेरी हमेशा यही कोशिश होती है. मेरा मानना है कि फिल्म बनाते वक्त उसमें मैसेज हो या कमर्शियल हो, लेकिन फैमिली ऑडियंस को एंटरटेन करे."

बता दें कि इसी हफ्ते के शुरुआत में 'रक्षाबंधन' को सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन यानी की सीबीएफसी से यू सर्टिफिकेट मिला है. 11 अगस्त को इस फिल्म का मुकाबला आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' से होनेवाला है. हालांकि सोशल मीडिया पर दोनों ही फिल्मों 'लाल सिंह चड्ढा' (Laal Singh Chaddha) और 'रक्षाबंधन' को लगातार बॉयकॉट करने की मांग की जा रही है. अक्षय कुमार और आमिर खान के पुराने बयानों के कारण अब उन्हें फैंस की नफरत का सामना करना पड़ रहा है.

अक्षय ने ये फिल्म अपनी बहन अलका को डेडिकेट की है, जो इस फिल्म की को प्रोडूसर भी हैं. अक्षय का कहना है, "मेरी बहन मेरे लिए सब कुछ है. हम बहुत अच्छी बॉन्डिंग शेयर करते हैं और एक फैमिली के तौर पर हम खुश रहने में यकीन करते हैं. जब हमारे पास इतने पैसे नहीं थे और हम कोलीवाड़ा में रहते थे, हम तब भी खुश थे."

Share this article