आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की नन्ही बिटिया राहा कपूर 6 नवंबर 2023 को हो जाएंगी एक साल की, लेकिन अब तक फैन्स राहा की एक झलक देखने को बेताब हैं. सबको इंतज़ार है कि आख़िर कब आलिया अपनी बेटी का फेस रिवील करेंगी? इसी मुद्दे कर आलिया ने हिंदुस्तान टाइम्स समिट में अपनी चुप्पी तोड़ी.
आलिया ने बताया कि वो और रणबीर अभी न्यू पैरेंट्स हैं और राहा बहुत छोटी है. उसे अभी कैमरा और पैपराज़ी की ज़रूरत नहीं है. अगर उसकी फोटो वायरल हो जाएगी तो हम कम्फर्टेबल फील न करें शायद अभी. आलिया ने कहा- मैं नहीं चाहती कि किसी को भी ऐसा लगे कि मैं अपनी बेटी को छिपा रही हूं. मुझे उस पर गर्व है. अगर कैमरे नहीं होते, तो मैं अभी इसी वक़्त उसकी बड़ी सी फोटो स्क्रीन पर दिखा देती. मैं उससे प्यार करती हूं. हमें अपने बच्चे पर नाज़ है, लेकिन हम न्यू पैरेंट्स हैं. हमें नहीं पता कि इंटरनेट पर उसका फेस देखने पर हम कैसा फील करेंगे, वो मुश्किल से एक साल की है. अभी भी बहुत छोटी है वो. ऐसा नहीं है कि हम उसका फेस रिवील नहीं करेंगे, हम कभी भी ऐसा कर सकते हैं, लेकिन उसके लिए सही माहौल हो. जब भी हमें फील होगा कि उसका फेस अब दिखाना सही होगा हम ज़रूर दिखायेंगे. ऐसा कभी भी हो सकता है.
आलिया ने ट्रोल्स को भी करारा जवाब दिया और कहा कि नेगेटिव बातें उन्हें प्रभावित नहीं करतीं. वो उनको तवज्जो नहीं देतीं, लेकिन अपने बारे में जब गंदी बातें पढ़तीं हैं तो बुरा ज़रूर लगता है. लेकिन आलिया ने यह भी कहा कि जब तक मेरी फ़िल्में अच्छा परफॉर्म कर रही हैं और लोगों का मनोरंजन कर रही हैं तब तक मैं कुछ नहीं कहूंगी, क्योंकि मैं अपने दर्शकों से नहीं लड़ सकती.
आलिया ने यह भी कहा कि पलटकर हर बात का जवाब देना उन्हें ज़रूरी नहीं लगता, लेकिन ऐसा ज़रूर होता है कि पॉजिटिव से ज़्यादा नेगेटिव और झूठी बातें तूल पकड़ती हैं, लेकिन ये तो सामनेवाले की प्रॉब्लम है कि वो अगर मुझे नापसंद करता है तो मुझे इग्नोर करे.