टीवी के पॉपुलर शो 'कुबूल है' को दर्शकों ने काफी पसंद किया था, जिसमें मुख्य भूमिका निभाने वाले करण सिंह ग्रोवर और सुरभि ज्योति की जोड़ी ने हर किसी का दिल जीत लिया था. हालांकि इस सीरियल में आम्रपाली गुप्ता ने नेगेटिव किरदार निभाया था, जिसके लिए उन्हें लोगों की नफरत भी झेलनी पड़ी. सीरियल में निभाए गए नेगेटिव किरदार का एक्ट्रेस को रियल लाइफ में खामियाज़ा भी भुगतना पडा, जिसे लेकर आम्रपाली गुप्ता का दर्द छलक पड़ा. एक्ट्रेस से कहा कि नेगेटिव रोल करने की वजह से मुझे लोगों की नफरत मिली और हद तो तब हो गई जब एक महिला ने मुझे धक्का मार दिया था.
आम्रपाली गुप्ता को 'कुबूल है' शो से नेम और फेम मिला, लेकिन शो में नेगेटिव किरदार निभाने की वजह से दर्शकों की नफरत भी उनकी झोली में आ गई. हाल ही में एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि नेगेटिव किरदारों की वजह से फैन्स से उन्हें कैसा रिस्पॉन्स मिला और लोगों की नफरत देख उन्हें कैसा महसूस हुआ? यह भी पढ़ें: पॉपुलर शो ‘नव्या’ के बाद जब शहीर शेख हो गए थे बेरोज़गार, गुज़ारा करने के लिए एक्टर ने किया था यह काम (When Shaheer Sheikh became Unemployed after Popular Show ‘Navya’, Actor did This Work to Earn Money)
एक्ट्रेस ने बताया कि मैंने बहुत सारे नेगेटिव रोल्स किए हैं, जब मैं ‘कुबूल है’ कर रही थी तो लोग मुझसे नफरत करते थे. एक बार तो मुझे एक महिला ने धक्का भी मार दिया, जिससे मुझे चोट लग गई थी और इस घटना ने सुर्खियां भी बटोरी थी. उनकी मानें तो लोगों की नफरत से वो आहत भी हुईं, लेकिन उन्होंने इसे भी अपने लिए कॉम्प्लिमेंट के तौर पर लिया.
आम्रपाली ने आगे बताया कि धक्का देने वाली घटना के बाद एक बार जब वो इंटरव्यू के लिए जा रही थीं, तब किसी ने उनसे कहा था कि वो एक बहुत ही खराब इंसान हैं, लेकिन उन्होंने इसे तारीफ के तौर पर लिया. एक्ट्रेस का कहना है कि एक कैरेक्टर के तौर पर ये अच्छी बात है कि लोग आप से नफरत कर रहे हैं.
आपको बता दें कि एक्ट्रेस ने साल 2003 में 'खुशियां' सीरियल से अपने करियर की शुरुआत की थी. हालांकि करियर के शुरुआती दौर में उन्होंने 'कृष्ण-अर्जुन', 'विकराल और गबराल', 'सुराग: द क्लू' और 'श्श्श्श... कोई है' जैसे शोज में एपिसोडिक रोल किए, लेकिन वो अपने नेगेटिव किरदारों के लिए ही जानी जाती हैं. यह भी पढ़ें:‘स्ट्रगल के दिनों में मुझे हुए बहुत बुरे एक्सपीरियंस’, अपने शुरुआती दौर को आज भी नहीं भूली हैं मोना सिंह (‘I had very bad experiences during the days of struggle’, Mona Singh has not forgotten her initial phase even today)
गौरतलब है कि आम्रपाली को 'शाका लाका बूम बूम', 'हातिम', 'रात होने को है', 'वो रहने वाली महलों की', 'कशमकश जिंदगी की', 'नीम नीम शहद शहद', 'तुझ संग प्रीत लगाई सजना' और 'देवों के देव महादेव' जैसे कई सीरियल्स में देखा जा चुका है, फिलहाल एक्ट्रेस इन दिनों 'मीत: बदलेगी दुनिया की रीत' सीरियल में शगुन का किरदार निभा रही हैं. (फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम)