युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) प्रोफेशनल लाइफ से ज़्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर न्यूज़ में बने रहते हैं. पहले वाइफ धनश्री (Dhanashree Verma) से तलाक (Yuzvendra Chahal- Dhanashree Verma Divorce) को लेकर फिर आरजे महविश (Mahavish) के साथ डेटिंग की खबरों को लेकर वो सोशल मीडिया पर छाए रहे. उन्हें जमकर ट्रोल भी किया गया. चहल और धनश्री के तलाक पर सोशल मीडिया और इंटरनेट पर कई तरह की गॉसिप्स भी हैं. लेकिन सच्चाई कोई नहीं जानता कि दोनों के बीच क्या हुआ, लेकिन अब युजवेंद्र ने पहली बार तलाक पर चुप्पी तोड़ी है और अपने रिश्ते का सच बताया है.

युजवेंद्र चहल हाल ही में राज शमानी के पोडकास्ट (Raj Shamani's podcast) में आए थे. यहां अपने तलाक के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, "रिश्ता एक समझौते की तरह होता है. अगर एक नाराज होता है, तो दूसरे को सुनना पड़ता है. कभी-कभी दो लोगों का नेचर आपस में मेल नहीं खाता. मैं इंडिया के लिए खेल रहा था, वह भी अपना काम कर रही थी. यह 1-2 साल से चल रहा था. मैं इधर भी टाइम दे रहा था, उधर भी, पर रिश्ते को वक्त ही नहीं दे पा रहा था. दो सालों से चीज़ें ऐसे ही चल रही थीं."

यजुवेंद्र ने बताया कि सोशल मीडिया पर वो दोनों शादी ठीक होने का दिखावा करते रहे. "हमने तय किया था कि जब तक हमारा रिश्ता अलग होने के लेवल तक नहीं पहुंच जाता तब तक हम पब्लिक और सोशल मीडिया पर नार्मल कपल की तरह दिखेंगे."

यजुवेंद्र ने आगे कहा, "जब मेरा तलाक हुआ, तब लोगों ने मुझे धोखेबाज कहा. लेकिन मैंने अपनी ज़िंदगी में कभी किसी को धोखा नहीं दिया. मेरी दो बहनें हैं, और मुझे मेरे पैरेंट्स ने महिलाओं का सम्मान करना सिखाया है. लेकिन लोग व्यूज के लिए कुछ भी लिख देते हैं." चहल ने अपना दर्द बयां करते हुए कहा, "मेरे मन में आत्महत्या के विचार आते थे, अपनी जिंदगी से थक चुका था. मैं 2 घंटे रोता था, बस 2 घंटे सोता था. मैं क्रिकेट से ब्रेक चाहता था."

चहल और धनश्री ने लंबे समय तक डेटिंग के बाद 22 दिसंबर 2020 को शादी की थी. लेकिन इसी साल मार्च में दोनों ने तलाक ले लिया. उनकी तलाक के बाद कई तरह की बातें की गईं, यजुवेंद्र चहल को बुरी तरह ट्रोल किया गया, लेकिन उन्होंने कभी इस पर बात नहीं की. ये पहली बार है जब उन्होंने तलाक पर अपना दर्द बांटा है.
