राखी सावंत (Rakhi Sawant) पिछले काफी समय से दुबई में रह रही हैं. राखी और उनके एक्स-हसबैंड आदिल खान दुर्रानी (Aadil Khan Durrani) के बीच कानूनी लड़ाई चल रही है. राखी के ख़िलाफ़ अश्लील वीडियो लीक करने का मामला दर्ज किया गया था. इस मामले में गिरफ़्तारी से बचने के लिए राखी ने दुबई में शरण ली है. लेकिन अब वो इंडिया लौटना चाहती हैं और इसके लिए उन्होंने पीएम मोदी जी ( PM Modi) से गुहार लगाई है.
राखी सावंत के इंटरव्यू का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Rakhi Sawant's viral video) हो रहा है, जिसमें वो भारत सरकार, पुलिस और मोदी जी से ये अपील करती नजर आ रही हैं कि उन्हें बेल दिलवा दी जाए. एक एंटरटेनमेंट पोर्टल से बातचीत में उन्होंने ये बात कहीं जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
वीडियो में राखी सावंत हाथ जोड़कर (Rakhi Sawant appeals to PM Modi) गुहार लगाते हुए कह रही हैं, "मैं मोदी जी से, भाजपा सरकार से, मुंबई पुलिस से, जितने भी लॉ हैं, इन सबसे गुहार लगाना चाहती हूं कि मेरी बेल हो जाए, चार्जशीट बन जाए. मैं बेकसूर हूं. मुझे जानबूझकर फंसाया जा रहा है. मेरे साथ अन्याय हो रहा है. मुझे मेरे देश वापस आना है. मैं दूसरे देश में दो साल से रुकी हूं."
राखी सावंत वीडियो में फूट फूटकर रोने भी लगती हैं और कहती हैं, "मेरी मां मर चुकी है, मुझे श्मशान घाट जाना है, मां को मिलना है. मुझे श्मशान वाला हर रोज फोन कर रहा है कि 2 साल मां की मौत को होने आए हैं, अपनी मां की हड्डियां ले जाओ. मुझे मेरे देश भारत वापस जाना है. ये लोग मुझे बार-बार धमकी दे रहे हैं कि वापस आओगी तो अरेस्ट कर लेंगे. मुझे बेल नहीं दे रहे हैं. मुझे नहीं पता किस चीज के लिए है."
बता दें कि, राखी सावंत की आदिल खान दुर्रानी से साल 2022 में शादी हुई थी, लेकिन बाद में दोनों अलग हो गए. राखी ने आदिल पर मारपीट और घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था, जिसकी वजह से आदिल को जेल भी जाना पड़ा. जेल से बाहर आने के बाद आदिल ने भी राखी से कानूनी लड़ाई छेड़ रखी है. आदिल ने राखी को धमकी दी है कि वह भारत आएंगी तो पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर लेगी. इसकी वजह से ही राखी लंबे समय से दुबई में ही रह रही हैं.