Close

आपको ढूंढूंगा, फिर से ढूंढूंगा- पापा इरफान खान को याद कर फिर इमोशनल हुए बाबिल, लिखा दिल को छू देनेवाला नोट (I will Look for you, I will find you again- Babil Khan pens an emotional note for papa Irrfan Khan)

इरफान खान (Irrfan Khan) के निधन को लगभग तीन साल हो गए हैं, लेकिन फैंस उन्हें आज भी उतना ही मिस करते हैं. खासकर इरफान के बेटे बाबिल खान (Irrfan Khan’s son Babil Khan) अपने पापा को आज भी बहुत ज्यादा मिस करते हैं और अक्सर उन्हें याद करते हुए इमोशनल होते हैं और सोशल मीडिया पर पापा को याद (Babil Khan remembers Irrfan Khan) करते हुए नोट शेयर करते रहते हैं. एक बार फिर बाबिल ने अपने पापा को याद करते हुए इमोशनल नोट Babil Khan pens emotional note for Irrfan Khan) शेयर किया है और बताया है कि उन्हें खोना आसान नहीं है. 

किसी ने भी मुझे उस तरह नहीं जाना जैसे उन्होंने जाना

बाबिल ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पापा के साथ एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें बाबिल अपने पापा के साथ एक नाव पर दिखाई दे रहे हैं. इस तस्वीर के साथ उन्होंने पापा को याद करते हुए एक लंबा चौड़ा नोट लिखा हुआ है, जिसे पढ़कर फैंस इमोशनल हो रहे हैं. बाबिल ने लिखा, "कोई भी उन्हें उस तरह नहीं जानता था, जैसा मैंने जाना. किसी ने भी मुझे उस तरह नहीं जाना जैसे उन्होंने जाना. यह कहना आसान है कि उन्हें मिस करते हैं. बहुत आसान है.  उन्हें खोना और याद कर इमोशनल आसान है. आपको पता है कि मुश्किल क्या है? उस आवाज़ की खुशी को याद करना जब वह ऊंची आवाज में मेरा नाम पुकारते थे- बबिलुउउउ!!! जब हर बार वो मेरी तरफ देखते थे."

आपके हर एहसास को भूलना नामुमकिन है

बाबिल ने आगे लिखा, "जब वो शूटिंग के लिए दूर होते थे तो उस खाली समय में उन्हें उनसे दूर रहना और अब हमेशा के लिए उन्हें खोना कितना तकलीफदेह होगा. इस एहसास को भूलना नामुमकिन है जब वो स्क्रिप्ट पढ़ रहे होते थे और मेरी उंगलियां उनकी दाढ़ी को स्क्रैच कर रही होती थीं, या जब वो सो रहे होते थे तो मेरी उंगलियां उनकी पलकों को छुआ करती थीं. उनकी शानदार आवाज में गहराई थी, लेकिन वही आवाज जब मेरे लिए दुआ करते थे, तो बेहद सॉफ्ट हो जाती थी. ऐसी प्रार्थना जो किसी के भीतर से तभी उठ सकती है जब कोई बाहरी शक्ति आपके अस्तित्व की छटपटाहट को शांत कर दे. काश मैं आपके साथ एक आखिरी डांस कर पाता."

आपको ढूंढूगा, फिर से ढूंढूंगा

आखिर में बाबिल ने लिखा,  "और आपको बता दूं, कि आपके सबक के बिना, मैं कभी भी जिंदा नहीं रह पाता. मैं आपको ढूंढूंगा, मैं आपको फिर से ढूंढूंगा... कहीं... आगे."

पिता को बहुत याद करते हैं बाबिल

ये पहली बार नहीं है जब बाबिल ने पापा इरफान को याद किया हो और सोशल मीडिया पर उनके लिए इमोशनल नोट शेयर किया हो. वो अक्सर और हर खास मौके पर पापा को याद करना नहीं भूलते और उनके लिए सोशल मीडिया पर स्पेशल नोट लिखते हैं. बाबिल अक्सर इरफान खान के साथ पुरानी तस्वीरें, दिल छू लेने वाले किस्से और अनमोल यादें शेयर करते हैं.

Share this article