Close

‘मैं तुमसे फिर मिलूंगी…’ सिद्धार्थ शुक्ला के बर्थडे पर इमोशनल हुई शहनाज गिल, शेयर किया भावुक पोस्ट (‘I will see you again’- Shehnaaz Gill Remembers Sidharth Shukla On His Birthday, Shares Heartfelt Post)

सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) ने बहुत कम उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया था. उनको गए डेढ़ साल हो चुके हैं, इसके बावजूद उनके फैंस उन्हें आज भी मिस करते हैं और दिल से याद करते हैं. ख़ासकर उनकी बेहद करीबी फ्रेंड शहनाज़ गिल (Shehnaaz Gill) उन्हें अक्सर याद करती हैं.

आज दिवंगत सिद्धार्थ की 42वीं बर्थ एनिवर्सरी (Birthday of Siddharth Shukla) है. ऐसे में उनके फैंस तो उन्हें याद कर ही रहे हैं, शहनाज़ गिल ने भी सिद्धार्थ (Shehnaaz on Sidharth Birthday) को याद किया है और सोशल मीडिया पर ऐसा इमोशनल पोस्ट शेयर किया है, जिसे पढ़कर सिडनाज़ के फैंस की ऑंखें भर आ रही हैं. इतना ही नहीं शहनाज़ ने सिद्धार्थ का बर्थडे केक भी कट किया है.

सिद्धार्थ शुक्ला के बर्थडे पर पिछली बार की तरह एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है और उन्हें याद करते हुए खास अंदाज़ में बर्थडे विश (Shehnaaz Gill Remembers Sidharth Shukla On His Birthday) किया है. एक्टर के 42वें जन्मदिन के मौके पर शहनाज गिल ने उनकी एक तस्वीर शेयर की है. ये तस्वीर उस वक्त की है जब सिद्धार्थ शुक्ला ने बिग बॉस 13 जीता था. इस तस्वीर को शेयर करते हुए शहनाज़ इमोशनल भी नज़र आई और लिखा, "मैं तुमसे फिर से मिलूंगी. 12 12." इस छोटे से कैप्शन के ज़रिए शहनाज़ ने अपने दिल की बात लिख दी है और बता दिया है कि वो सिद्धार्थ को कितना प्यार करती हैं और आज भी उन्हें बेहद मिस करती हैं. वे इस जन्म में उनसे भले ही ना मिल पाई हों, लेकिन अगले जन्म में उनसे ज़रूर मिलना चाहती हैं.

इसके अलावा शहनाज़ ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर भी सिद्धार्थ शुक्ला के बर्थडे पर कई पोस्ट शेयर किया है. उन्होंने अपनी और सिद्धार्थ की अबतक की सबसे क्यूट और रोमांटिक फोटोज भी शेयर कर दी हैं, जिसमें दोनों एक दूसरे का हाथ थामे दिखाई दे रहे हैं. इसके अलावा एक तस्वीर में शहनाज अपने सिड को बांहों में थामे नज़र आ रही हैं.

सिद्धार्थ शुक्ला के जन्मदिन पर शहनाज़ ने केक भी कट किया है, जिसकी एक झलक भी उन्होंने इंस्टा स्टोरी पर शेयर की है. एक केक में जहां लिखा है 12 12, वहीं दूसरे में लिखा है SID. इतना ही नहीं, उन्होंने एक्टर की एक फोटो शेयर कर खूब सारे रेड हार्ट इमोजी भी पोस्ट किए हैं.

शहनाज़ के इस पोस्ट को देखकर फैंस भी खासे इमोशनल हो रहे हैं और अपने फेवरेट एक्टर को जन्मदिन की बधाई देने के साथ ही शहनाज़ को हिम्मत भी बंधा रहे हैं.

बिग बॉस 13 में शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) और सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) की केमेस्ट्री दर्शकों को पसंद आई थी. तब उनके फैंस ने इनके नाम के हैशटैग्स भी बना लिए थे और दोनों को शादी करते देखना चाहते थे. लेकिन 2 सितंबर, 2021 को सिद्धार्थ ने अचानक इस दुनिया को अलविदा कह दिया था, जिसके बाद शहनाज बुरी तरह टूट गई थीं और महीनों तक इस सदमे से उबर नहीं पाई थीं. हालांकि अब उन्होंने अपनी लाइफ में मूव ऑन कर दिया है और स्ट्रॉन्ग इमेज के साथ वापसी की है.

Share this article