बॉलीवुड में एंट्री करने से पहले इब्राहिम अली खान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर डेब्यू किया है. सैफ अली खान और अमृता सिंह के बेटे इब्राहिम अली ने अपने फैंस से ये वादा किया था कि वे इंस्टाग्राम पर जल्दी लौटेंगे. और अब इब्राहिम अली ने अपनी नवाबी स्टाइल वाली फोटोज़ शेयर कर अपने फैंस को ट्रीट दी हैं.
इब्राहिम अली ने हाल ही में अपनी नवाबी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. सोशल मीडिया पर यह उनकी पहली पोस्ट हैं. ये तस्वीरें स्पोर्ट्स वियर पूमा के फोटोशूट से ली गई है. हाल ही में इब्राहिम अली खान को इस ब्रांड का एंबेसेडर बनाए जाने की घोषणा की है.
फैंस की जानकारी के लिए बता दें कि इब्राहिम अली खान की स्टेपमदर यानी सौतेली मां करीना कपूर भी इस ब्रांड का प्रचार करती हैं.
शेयर की गई पहली दो तस्वीरों में इब्राहिम अली खान सेम लुक यानी ग्रीन कलर की कॉलर वाली टी शर्ट के साथ बेज ट्राउजर और ग्रीन स्नीकर्स पहने हुए चेयर पर बैठे हुए हैं. दूसरी फोटो में सेम आउटफिट पहने हुए स्टैंडिंग पोजीशन में मुस्कुराते हुए पोज दे रहे हैं.
आखिरी दोनों फोटो इब्राहिम की आउटडोर लोकेशन की है. जहां पर इब्राहिम व्हाइट साइकिल के साथ खड़े और बैठकर पोज दिए हैं. इन तस्वीरों में व्हाइट कॉलर वाली टी शर्ट और शॉर्ट्स के साथ मैरून स्नीकर्स और गले पर मैरून कार्डिगन बांधे हुए दिखाई दे रहे हैं.
नवाबी स्टाइल वाली इन फोटोज को शेयर करते हुए इब्राहिम ने कैप्शन में लिखा - लेगेसी? मैं अपना खुद का (प्राइज वाला एमोजी) बनाऊंगा. @pumaindia के साथ मैं अपना पहला कदम बढ़ा रहा हूं.
इब्राहिम अली के इंस्टाग्राम पर डेब्यू करने से उनके फैंस बहुत खुश हैं. मिमिक्री आर्टिस्ट चांदनी भभड़ा ने कॉमेंट करते हुए लिखा - “Iggy on IG. WELCOMEEEEEE . साथ में हार्ट वाली इमोजी बनाए हैं. अधिकतर फैंस हार्ट और फायर वाले इमोजी बनाए हैं.
https://www.instagram.com/p/C6X9G4Kvxuv/?igsh=aDhpcHpzcmhtem95