पिछले साल अगस्त में इलियाना डिक्रूज़ एक प्यारे से बेटे की मां बनी थीं और पिछले काफ़ी समय से वो अपनी पर्सनल लाइफ़ को लेकर काफ़ी सुर्ख़ियां बटोर रही हैं. एक्ट्रेस ने पिछले दिनों अपने पार्टनर का फ़ेस भी रिवील किया था और अब अपनी लेटेस्ट इंस्टाग्राम स्टोरी में एक्ट्रेस ने एक थ्रोबैक पिक्चर शेयर की है जो उनके प्रेग्नेंसी के दिनों की है.
इलियाना ने ब्लैक बिकिनी में बाथरूम से एक ब्लैक एंड वाइट मिरर सेल्फ़ी शेयर की है जो काफ़ी बोल्ड है. इस पिक्चर पर एक्ट्रेस ने लिखा है- एक साल पहले, जब मैं लगभग चार महीने की प्रेगनेंट थी. इसके बाद उन्होंने हार्ट ईमोजी पोस्ट किया.
इस तस्वीर में इलियाना अपना बेबी बंप फ़्लॉन्ट कर रही हैं. जैसाकि सभी जानते हैं कि एक्ट्रेस ने अचानक अपनी प्रेगनेंसी एनाउंस की थी तो सभी हैरान थे और जानना चाहते थे कि बिना शादी के आख़िर किसके बच्चे की मां बनने वाली हैं इलियाना.
कुछ समय बाद इलियाना ने अपने बच्चे के पिता का नाम रिवील किया- माइकल डोलन और हाल ही में वेलेंटाइंस डे पर पार्टनर के साथ पिक्चर शेयर कर उनका फ़ेस भी रिवील किया.
एक्ट्रेस की आनेवाली फ़िल्म है दो और दो प्यार जिसमें वो विद्या बालन और प्रतीक गांधी के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी.