बॉलीवुड एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज (Ileana D'Cruz) इन दिनों लगातार न्यूज़ में बनी हुई हैं. पहले एक्ट्रेस ने अचानक बेबी बंप के साथ फ़ोटो पोस्ट करके सुर्खियों में आ गई थीं. अभी दो दिनों पहले ही वो एक बेटे की मां बनी (Ileana D'Cruz blessed with baby boy) हैं और एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर बेटे का नाम और चेहरा दोनों रिवील कर दिया है, जिसके बाद उनके फैंस और फ्रेंड्स उन्हें लगातार बधाई भी दे रहे हैं, वहीं कई लोग उन्हें बिनब्याही मां बनने पर ताने भी दे रहे थे. लेकिन अब खबरें आ रही हैं कि इलियाना बिन ब्याही मां नहीं बनीं हैं. उन्होंने इसी साल अपने बॉयफ्रेंड से सीक्रेट वेडिंग (Ileana D'Cruz's secret wedding) कर ली थी और शादी के बाद ही उन्होंने प्रेग्नेंसी अनाउंस की थी.
एक एंटरटेनमेंट पोर्टल के मुताबिक, इलियाना के बॉयफ्रेंड का नाम माइकल डोलन है और दोनों ने प्रेग्नेंसी का ऐलान करने के चार हफ्ते पहले ही शादी कर ली थी. रिपोर्ट में बताया गया है कि इलियाना ने इसी साल 13 मई को बॉयफ्रेंड माइकल डोलन (Michael Dolan) के साथ सीक्रेट वेडिंग की है. ये जानकारी उनके मैरेज रजिस्ट्री डिटेलेबल मुताबिक है. हालांकि उन्होंने शादी कहां की, इसकी कोई डिटेल सामने नहीं आई है. ना ही उनके पार्टनर की नाम के अलावा कोई डिटेल पता चली है कि वो कौन हैं और क्या करते हैं.
इलियाना ने कुछ समय पहले व्हाइट गाउन में फोटोशूट की कुछ तस्वीरें शेयर की थीं, बताया जा रहा है कि वो एक्ट्रेस की शादी की फोटो हो सकती है. रिपोर्ट के अनुसार, इलियाना और माइकल ने प्रेग्नेंसी का ऐलान करने के चार हफ्ते बाद शादी कर ली थी.
पिछले महीने इलियाना डिक्रूज ने सोशल मीडिया पर अपने मिस्ट्री मैन के चेहरा रिवील किया था. इलियाना ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर हार्ट वाली इमोजी के साथ बॉयफ्रेंड संग अपनी कोजी तस्वीरों का कोलाज शेयर किया था, जिसमें वो अपने पार्टनर के साथ रोमांटिक होती नजर आई थीं. इससे पहले भी इलियाना ने अपने बॉयफ्रेंड की ब्लर तस्वीर शेयर की थी.
इलियाना ने 1 अगस्त को बेटे को जन्म दिया है, जिसकी अनाउंसमेंट उन्होंने 5 अगस्त को सोशल मीडिया पर दी.
इलियाना ने सोशल मीडिया पर बेटे की तस्वीर के साथ ही उसकी डेथ ऑफ बर्थ और नाम भी रिवील किया है. इलियाना ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में बेटे की तस्वीर शेयर की थी और साथ में नाम भी बताया था. इलियाना ने बेटे का नाम कोआ फीनिक्स डोलन (Koa Pheonix Dolan) रखा है. इलियाना अपने पोस्ट के कैप्शन में लिखा था, "हम अपने बेटे का इस दुनिया में स्वागत करते हुए कितना खुश हैं, इसे शब्दों में बयान नहीं कर सकते हैं."