Close

इलियाना डिक्रूज ने दिखाई अपने बेटे कोआ फीनिक्स डोलन की क्यूट झलक, बेबी बॉय की क्यूटनेस पर फैंस ने लुटाया अपना प्यार (Ileana D’Cruz shares cute glimpse of baby boy Koa Phoenix Dolan)

इलियाना डिक्रूज ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज में अपने बेबी बॉय कोआ फीनिक्स डोलन बेहद कैंडिड फोटो शेयर की है. शेयर की गई कैंडिड फोटो में बेबी बॉय बहुत ही गहरी नींद में सोता हुआ बहुत ही क्यूट लग रहा है. इस फोटो में बेबी बॉय की क्यूटनेस ओवरलोडेड हो रही है, जो फैंस को बहुत पसंद आ रही है.

बॉलीवुड एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज जब से माँ बनी हैं, तब से एक्ट्रेस की खुशियां चाँद को छू रही हैं. इलियाना ने इसी साल 1 अगस्त को अपने पहले बच्चे की जन्म दिया. बेबी बॉय के जन्म के लुक दिन बाद एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर इस गुड न्यूज़ को अपने फैंस के साथ शेयर किया था. साथ ही इलियाना ने ये भी बताया की उन्होंने अपने बेबी बॉय का नाम कोआ फिनिक्स डोलन रखा है.

और अब इलियाना अपने बेबी बॉय कोआ फिनिक्स डोलन का फर्स्ट थैंक्सगिविंग सेलिब्रेट कर रही है. थैंक्सगिविंग सेलिब्रेशन के इस मौके पर एक्ट्रेस ने अपने बेबी बॉय कोआ फिनिक्स डोलन की सुपर क्यूट फोटो को अपनी इंस्टास्टोरी में शेयर कर बेटे के प्रति आभार व्यक्त किया है.

कुछ देर पहले ही शेयर की गई फर्स्ट फोटो में बर्फी एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज के हाथों में डिलिशियस फूड की प्लेट दिखाई दे रही है. इस तस्वीर को देखकर ऐसा लग रहा है, जैसे इलियाना ने अपने घर पर ही बेटे कोआ का फर्स्ट थैंक्सगिविंग सेलिब्रेट किया है.

दूसरी तस्वीर में स्ट्रोलर में लेटा हुए बेबी बॉय कौआ बहुत गहरी नींद में सोया हुआ है. इस फोटो में बेबी कोआ बेज़ कलर के आउटफिट में दिख रहा है. और स्काई ब्लू कलर के ब्लैंकेट से कवर बेबी बॉय को कवर किया हुआ है. बेबी बॉय की एडोरेबल कैप उसकी क्यूटनेस को और भी बढ़ा रही है. इस प्यारी फोटो को शेयर करते हुए इलियाना डिक्रूज ने कैप्शनमें लिखा है- "बहुत आभारी हूं.''

एक्ट्रेस अपने बेबी बॉय के साथ बिताए अनमोल पलों की तस्वीरें अक्सर सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. बता दें कि कुछ दिन पहले ही कोआ 3 महीने का हुआ है. तब भी एक्ट्रेस ने बहुत प्यारी मोनोक्रोमेटिक इंटरनेट पर शेयर की थी.

Share this article