Close

‘इमली’ फेम एक्टर करण वोहरा के घर शादी के 11 साल बाद आई डबल खुशियां, पत्नी बेला ने दिया जुड़वा बेटों को जन्म (‘Imlie’ Actor Karan Vohra Becomes Father After 11 Years Of Marriage, Actor Is Blessed With Twin Boys)

टीवी शो 'इमली' (Imlie) में एक पिता का रोल निभानेवाले एक्टर करण वोहरा (Karan Vohra) रियल लाइफ में भी फादर बन गए हैं. उनके घर खुशियों ने दस्तक दी है. वो भी एक नहीं दो दो खुशियां (Karan Vohra welcomes twins baby boys) उनकी लाइफ में एक साथ आई हैं. वो पापा बन गए (Karan Vohra become father) हैं. उनकी पत्नी बेला (Bela Vohra) ने जुड़वा बेटों को जन्म दिया है. ज़ाहिर है करण वोहरा इस वक्त सातवें आसमान पर हैं. करण ने फैंस के साथ ये गुड न्यूज़ सोशल मीडिया पर शेयर की है.

करण वोहरा की पत्नी बेला ने कल यानी 16 जून को दिल्ली में बेबी बॉयज को जन्म दिया.
इस वक्त करण वाइफ के साथ दिल्ली में हैं. दो महीने बाद कपल अपने बेबीज के साथ मुंबई आएंगे.

करण ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर दो तस्वीरें शेयर की हैं. पहले एक्टर ने इंस्टाग्राम रील शेयर किया था जिसमें वह अपनी वाइफ का हाथ थामे दिख रहे थे, तस्वीर के साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा था, "यह दिन. ओम नम शिवाय."

वहीं दूसरी तस्वीर में एक व्हाइट बेबी टी-शर्ट नजर आ रहा है, जिस पर लिखा है, "इट्स ट्विन बॉयज, ओम नमः शिवाय. 16 जून, 2023."

करण वोहरा ने बेला के साथ साल 2012 में शादी रचाई थी और अब शादी के 11 साल बाद पिता बने हैं. ऐसे में पिता बनकर वे बेहद खुश हैँ. हाल ही में करण ने वाइफ बेला के लिए दिल्ली में बेबी शॉवर आर्गेनाईज की थी. इस मौके पर कपल ने फोटोशूट भी करवाया था, जिसकी तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की थी.

इससे पहले करण ने वाइफ की बेबी बम्प वाली तस्वीर भी शेयर करके फैंस को गुड न्यूज़ दी थी और कैप्शन में कमिंग सून लिखकर फैंस को बताया था कि वो जल्दी ही ट्विन्स बेबीज के पापा बन रहे हैं. तभी से फैंस ने उन्हे बधाइयां देनी शुरू कर दी थी.

बता दें कि करण वोहरा इन दिनों स्टार प्लस के सीरियल ‘इमली’ में अथर्व की भूमिका में नजर आ रहे हैं. इससे पहले वो ‘कृष्णा चली लंदन’ और ‘जिंदगी की महक’ जैसे टीवी शो में भी नज़र आ चुके हैं.

Share this article