आयुष्मान खुराना और ताहिरा कश्यप आदर्श कपल माना जाता है क्योंकि दोनों एक-दूसरे का सपोर्ट सिस्टम हैं. सभी जानते हैं कि ताहिरा कैंसर सर्वाइवर हैं और वर्ल्ड कैंसर डे पर आयुष्मान ने अपनी पत्नी के लिए बेहद ख़ास बात लिखी.
2019 में ताहिरा को स्टेज 0 का ब्रेस्ट कैंसर डिटेक्ट हुआ था और ताहिरा ने बड़ी बहादुरी से इसका सामना किया था. मास्टेक्टॉमी से गुज़रने के बाद ताहिरा ने इस पर जीत हासिल की थी.
आयुष्मान ने आज यानी 4 फ़रवरी को वर्ल्ड कैंसर डे पर अपनी पत्नी का हौसला बढ़ाया और तारीफ़ की. आयुष्मान ने 4 फ़ोटोज़ पोस्ट किए हैं, जिसमें पहली पिक ने वो पत्नी के साथ सेल्फ़ी लेते दिख रहे हैं. बाकी की पिक्चर्स ताहिरा की हैं, जिसमें वो सर्जरी के स्कार को फ़्लॉन्ट करती हुई और कैंसर से अपनी लड़ाई के जज़्बे को दिखाती नज़र आ रही हैं.
आयुष्मान ने कैप्शन में लिखा है- जिस लड़की को मैंने पंजाब यूनिवर्सिटी में हुत नंबर 14 पर समोसा और चाय पीते हुए खींचा था. आपके दिल और आत्मा से प्यार है ताहिरा. आगे एक्टर ने वर्ल्ड कैंसर डे का हैशटैग दिया है.