Close

Indian Idol 13 winner: अयोध्या के ऋषि सिंह बने विनर, जीते 25 लाख, विराट कोहली भी हैं ऋषि सिंह की आवाज़ के फैन (Indian Idol 13 winner: Rishi Singh from Ayodhya wins the Trophy, takes home Rs 25 lakh, Virat Kohli is also in the fan list of Rishi Singh)

सिंगिंग रियलिटी शो की 'इंडियन आइडल 13' (Indian Idol 13) को फाइनली विनर (Indian Idol 13 winner) मिल गया है. अयोध्या के ऋषि सिंह (Rishi Singh) ने शो की ट्रॉफी अपने नाम कर ली (Rishi Singh wins Indian Idol 13 trophy) है. जबकि देवोस्मिता राय (Debosmita Roy) फर्स्ट रनर-अप रहीं. ऋषि सिंह के अलावा फिनाले में टॉप 6 कंटेस्टेंट्स थे, जिनमें चिराग कोतवाल, बिदिप्ता चक्रवर्ती, शिवम सिंह और देवोस्मिता के अलावा सोनाक्षी कर थीं, लेकिन ऋषि ने टॉप-6 के बाकी कंटेस्टेंट्स को पछाड़ आखिरकार विनर की ट्रॉफी अपने नाम कर ली. ऋषि को ट्रॉफी के साथ 25 लाख प्राइज मनी और एक ब्रैंड न्यू चमचमाती गाड़ी घर लेकर गए. इसके अलावा ऋषि सिंह को सोनी म्यूजिक इंडिया के साथ रिकॉर्डिंग का कॉन्ट्रैक्ट भी मिला है.

शो की 7 महीने की जर्नी में ऋषि ने बड़ी-बड़ी हस्तियों को अपनी गायकी क्व दीवाना. ऋषि ने ऑडिशन राउंड से ही सभी को इंप्रेस कर लिया था, यहाँ तक कि क्रिकेटर विराट कोहली भी उनके दीवाने हो गए थे. ऑडिशन राउंड में ऋषि ने 'मेरा पहला पहला प्यार…' गाया था, जो उन्होंने इतनी खूबसूरती से गाया था कि वो गाना वायरल हो गया था. विराट कोहली ने जब ये गाना सुना तो उन्हें ऋषि की आवाज़ इतनी पसंद आई कि कोहली ने पर्सनली मैसेज करके उनकी सिंगिंग की तारीफ की थी. इतना ही नहीं कोहली ऋषि को इंस्टा पर फॉलो भी करते हैं.

'इंडियन आइडल 13’ में ऋषि सिंह अपनी मैजिकल आवाज के लिए जाने जाते थे. शो में गाये उनके हर गाने में सभी खो जाते थे. ये ऋषि की बेहतरीन गायकी का ही असर था पहले से कयास लगाए जाने लगे थे कि सीजन 13 की ट्रॉफी वे ही जीतेंगे और आखिरकार हुआ भी वही. ट्रॉफी उन्होंने अपने नाम कर ली.

ऋषि सिंह की उत्तर प्रदेश के अयोध्या के रहने वाले हैं और देहरादून से पढ़ाई कर रहे हैं. सिंगिंग का शौक उन्हें हमेशा से ही रहा है. सिंगिंग शो में आने से पहले वह मंदिरों और गुरुद्वारों में गाया करते थे. ऋषि सिंह ने शो में बताया था कि वह अपने पैरेंट्स की असली संतान नहीं हैं, बल्कि उन्होंने उन्हें गोद लिया था. फिलहाल विनर चुने जाने पर ऋषि की खुशी का कोई ठिकाना नहीं है. ट्रॉफी जीतने के बाद ऋषि ने एक स्टेटमेंट जारी कर कहा, "मुझे अभी भी यकीन नहीं हो रहा है कि मैंने ट्रॉफी जीत ली है. यह सपना सच होने जैसा है." बता दें, इस शो में देबिस्मिता और चिराग (Chirag Kotwal) पहले और दूसरे रनर-अप बने, जिन्हें ट्रॉफी के साथ 5 लाख रुपये का चेक मिला.

Share this article